
कल इन इलाकों में बिजली का रहेगा शटडाउन





खुलासा न्यूज,बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति 10:00 बजे से 13:30 बजे तक बाधित रहेगी।रायसर गांव, पारीक चौक, कसाईयों की बारी, बिन्नाणी चौक,सोनगिरी कुंआं,दाउजी मंदिर रोड,चूनगरों का मौहल्ला,जोशीवाडा,दो पीर,डागा चौक,डूडी सिपाहीयों का मौहल्ला,बांठियों का चौक,आसानियों का चौक,तेलीवाड़ा, चूनगरों का मौहल्ला,रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुंआ,शिव शक्ति नगर,आदर्श विद्या मंदिर स्कूल,लौहार कॉलोनी,घरसीसर गांव,नारायण कॉलोनी,श्रीराम कॉलोनी,बसन्त कुंज, तुलसी विहार कॉलोनी तथा विद्युत आपूर्ति 07:00 बजे से 10:00 बजे तक समता नगर, करनी नगर सेक्टर ्र A,B,D, G. H,करनी सिंह स्टेडिययम,कृषि मण्डी,रोडवेज, सागर होटल,उरमूल डेयरी,वसन्त विहार, लालगढ पैलेस, सेक्टर सी समता नगर में बाधित रहेगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



