
कल इन क्षेत्रों में ढाई घंटे बिजली कटौती रहेगी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। विद्युत तंत्र के रख-रखाव कार्य के लिए 11 अप्रैल को प्रात: 7.00 से 09:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत बंद रहेगी। जिसमें पवनपुरी, शॉपिंग सेन्टर, करनी नगर, बीकानेर नर्सिग होम के पीछे, पवनपुरी सेक्टर 1 से 4, गांधी कॉलोनी, स्वामी केशवानंद कृषि वश्वविद्यालय, बी.एड. कॉलेज, बीछवाल का क्षेत्र, वीडिया फार्म का क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा दोपहर 3.00 से 4:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। जिसमें मरूधर नगर, पवनपुरी दक्षिण विस्तार, महिला थाना के पास का क्षेत्र, एन. एन.आर.एस.वी. स्कूल के पास का क्षेत्र, गढ कॉलोनी का क्षेत्र शामिल हैं।


