कल इन इलाकों में बिजली कटौती रहेगी

कल इन इलाकों में बिजली कटौती रहेगी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विद्युत उपकरणों के रख-रखाव के लिए 13 जुलाई को निम्न स्थानों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। जिसमें प्रात: 07.00 से 10.00 बजे तक सेन्ट्रल स्कूल, मनीष गार्डन, शिवम होटल, होटल राजविलास हवेली, दुगर कॉलेज, बंसल बाजार दिनसम स्कूल, शनि मन्दिर, मेडिकल ऑडिटोरियम, सादुलगंज, राज हवेली, बेबी हद, डॉ पिन्टू नाहटा, वीरा सेवा सदन का क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी। वहीं, प्रात: 07.00 से 08.30 बजे तक भाटिया स्कूल के पास, गोलछा मौहल्ला, चित्रा आईस फैक्ट्री, भीनासर का क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी। इसके अलावा, सांय 05.00 से 06.00 बजे तक गौतम सर्किल, डा अजीज अहमद, ब्रज वाटिका, सरस्वती पार्क, पोलोटेविनिक कॉलेज (छात्र), बॉयज आई.टी. आई. कॉलेज, बैंक स्ट्रीट के पीछे, कन्या आई.टी.आई. कॉलेज, हरयाणा भवन, पटेल नगर, बजरंग अखाड़ा, अजय पब्लिक स्कूल के क्षेत्र में बिजल कट रहेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |