
राज्य कर्मियों को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा






1जयपुर | राज्य सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए तीसरा बच्चा → होने पर भी पदोन्नति नहीं रोकने का फैसला किया है। कार्मिक विभाग ने गुरुवार को सर्विस रूल्स में संशोधन के आदेश जारी कर दिए।
एक जून 2002 के बाद दो से अधिक बच्चा होने पर भी कार्मिकों को पदोन्नति का फायदा मिलेगा। तत्कालीन भाजपा सरकार ने 2004 में यह नियम लागू किया था, जिसमेंतीसरी संतान होने पर पदोन्नति पर 5 साल तक रोक थी। फिर भाजपा सरकार ने ही वर्ष 2017 में प्रमोशन अवधि तीन साल कर दी थी। अब नए नियमों में तीसरी संतान होने पर पदोन्नति एवं सैलेरी में बढ़ोतरी नहीं रोकी जा सकेगी।उधर, सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार को विधानसभा में राजस्थान विनियोग विधेयक पेश करेंगे। सबसे अधिक उम्मीद जिलों को लेकर है। हालांकि सरकार नए जिलों को लेकर गठित कमेटी का कार्यकाल दूसरी बार बढ़ा चुकी है। क्योंकि, रिपोर्ट जिलों से कमेटी को मिल नहीं सकी है। ऐसे में जिलों को लेकर घोषणा के आसार नहीं हैं। सदन में अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कई विधायकों ने स्कूल, अस्पताल, कॉलेज, थाने, एसडीओ, तहसील प्रदेश को कई और सौगातें दे सकते कार्यालय आदि की मांग भी की है।


