एक बार फिर कोरोना की दस्तक यूरोलॉजी व टीबी हॉस्पिटल में दो मरीज कोरोना पॉजिटिव - Khulasa Online एक बार फिर कोरोना की दस्तक यूरोलॉजी व टीबी हॉस्पिटल में दो मरीज कोरोना पॉजिटिव - Khulasa Online

एक बार फिर कोरोना की दस्तक यूरोलॉजी व टीबी हॉस्पिटल में दो मरीज कोरोना पॉजिटिव

खुलासा न्यूज़ । बीकानेर कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। इस साल मार्च के महीने में पांच दिन में पांच केस रिपोर्ट हो चुके हैं। इनमें से एक को पीबीएम हॉस्पिटल के डी वार्ड आईसीयू में भर्ती किया गया है।
पीबीएम हॉस्पिटल के यूरोलॉजी विभाग में भादरा से आए एक रोगी को भर्ती किया गया था। उनके गुर्दे में गांठ का ऑपरेशन होना है। जांच में कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें घर भेज दिया गया। मरीज की स्थित गंभीर बताई जा रही है। इसी प्रकार टीबी हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज कोरोना पॉजिटिव आ गया। उसे गुरुवार को डी वार्ड आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज खतरे बाहर है। इसी प्रकार एक मरीज नापासर का
और दो देशनोक के कोरोना पॉजिटिव आप पोते के कोरोना हुआ है। तीनों को घर पर है हैं। देशनोक में दादी और उनके तीन साल के आइसोलेट किया गया है। इस साल में मर्च पांच दिन में पांच केस कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। लेकिन पीबीएम हॉस्पिटल में फिलहा कोरोना से निपटने की तैयारी नहीं है। क्यों कोरोना अलविदा मानते हुए एमसीएच कोटि हॉस्पिटल बंद किया जा चुका है। सरकार और दानदाताओं की ओर से दिए गए करोड़ों उपकरण धूल फांक रहे हैं। पीबीएम प्रशासन एकबारगी डी वार्ड को कोरोना रोगियों के सेपरेट कर दिया है। डी वार्ड आईसीयू ही में तैयार किया गया था। इसमें इंफ्लूएंज गंभीर रोगियों को रखा जा रहा था। अब कोरोना रोगियों को रखा जयेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26