बीकानेर में आज इन क्षेत्रों से आए पॉजीटिव, एक नजर में जानिए अभी तक का कोरोना मीटर - Khulasa Online बीकानेर में आज इन क्षेत्रों से आए पॉजीटिव, एक नजर में जानिए अभी तक का कोरोना मीटर - Khulasa Online

बीकानेर में आज इन क्षेत्रों से आए पॉजीटिव, एक नजर में जानिए अभी तक का कोरोना मीटर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कोरोना का खतरा दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। आज भी बीकानेर, गंगाशहर, भीनासर, नोखा, नापासर, खाजूवाला सहित अनेक ग्रामीण इलाकों से कोरोना संक्रमित केस रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि बीकानेर में मंगलवार को 1630 जनों के सैम्पलों की जांचें हुई जिसमें से 98 पॉजिटिव केस सामने आए है। बीकानेर में अब तक कुल 27861 कोरोना रोगी मिल चुके है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में मंगलवार सुबह तक 295116 सैम्पलों की जांच हुई जिसमें 263764 नेगेटिव रिपोर्ट हुए तथा 31352 पॉजिटिव केस सामने आए। पीबीएम अस्पताल में 5011 लोग भर्ती हुए। प्राप्त सूचना के अनुसार एसएआरआई में 22 कोरोना पॉजिटिव भर्ती है जिनमें 05 ऑक्सीजन पर, 06 बाईपाप पर है। एसएसबी में 71 रोगी है। आईसीयू में 26 तथा वार्ड में 45 रोगी भर्ती है। एमसीएच ब्लॉक में कुल 23 रोगी भर्ती है। बीकानेर में आज तक 379 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 3885 लोगों को छु्ट्टी दे दी गई है। बीकानेर में पिछले 24 घंटों में 2 मौतें बीकानेर में कोरोना के कारण हो चुकी है। बीकानेर में अब तक कुल 57 जनें अस्थिर है।

इन क्षेत्रों से आए अभी पॉजीटिव
मारूति सेठिया का मोहल्ला, शीतला गेट, तेलीवाड़ा, जस्सूसर गेट, दम्माणी चौक, डागा मोहल्ला, सोनगिरी कुआ, कोठारी हॉस्पीटल के पास, पारीक चौक, एमडीवी कॉलोनी, बंगलानगर, सर्वोदय बस्ती, मुक्ताप्रसाद, तिलक नगर, आरसीपी कॉलोनी, जेएनवीसी कॉलोनी, शिवबाड़ी, के.के.कॉलोनी, कस्टम कॉलोनी, सादुलगंज, रानीबाजार, पवनपुरी, को कोतवाली के पीछे, नया बस नोखा रोड, खाजूवाला, नापासर, नोखा आदि क्षेत्रों से कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26