बीकानेर : विवाह आयोजनों पर निगरानी के लिए क्षेत्रवार अधिकारी नियुक्त - Khulasa Online बीकानेर : विवाह आयोजनों पर निगरानी के लिए क्षेत्रवार अधिकारी नियुक्त - Khulasa Online

बीकानेर : विवाह आयोजनों पर निगरानी के लिए क्षेत्रवार अधिकारी नियुक्त

बीकानेर, 24 नवम्बर। कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के मद््देनजर जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने विवाह आयोजनों पर निगरानी हेतु वैवाहिक भवनों के निरीक्षण के लिए 9 अधिकारियों की क्षेत्रवार नियुक्ति की है। ये अधिकारी जिले के नगरीय क्षेत्र में आयोजित होने वाले विवाह समारोह में आमंत्रित अतिथियों की संख्या पर नियंत्रण के लिए निगरानी करेंगे।
आदेशानुसार अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग दीपक बंसल, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग डी.पी. सोनी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र मंजू नैण गोदारा, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार, अधीक्षण अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अशोक गोयल, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको जी.के शर्मा, उपरजिस्ट्रार सहकारी समितियां नवरंगलाल, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग ओ.पी. किलानिया, उपनिदेशक कृषि जगदीश पूनिया क्षेत्रवार वैवाहिक भवनों में कोविड-19 गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करवाएंगे।
मेहता ने बताया अधिकारीयह सुनिश्चित करेंगे कि विवाह समारोह में 100 से अधिक व्यक्ति शामिल न हो। 100 से अधिक लोगों के एकत्र पाए जाने पर 25000 रूपये का जुर्माना  तथा यदि आयोजन की सूचना उप खण्ड मजिस्ट्रेट नही दी गई, सामाजिक दूरी नही रखने, फेस मास्क नही पहनने, सैनेटाइजर की उपलब्धता नही होने पर संबंधित से 5000 रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26