स्कूल-कॉलेज में आज रहेगी छुट्टी






बीकानेर। अयोध्या विवाद को लेकर चल रहे मुकदमे पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। बीक ानेर में भी सुरक्षा के लिहाज से धारा 144 लगा दी गई है। जिसके तहत सरकारी व निजी शिक्षण स ंस्थाओं में अवकाश रहेगा। मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम द्वारा जारी आदेशानुसारें कोई भी व्यक्ति, व्यक्ति गत रूप से अथवा सामूहिक रूप से किसी प्रकार का आग्नेय शस्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्तोल, बन्दूक, धारदार हथियार जैसे तलवार, फरसा, चाकू, भाला, बरछी, गुप्ती, कटार जैसे किसी धातू के शस़्त्र के रू प में बना हो तथा लाठी आदि सार्वजनिक स्थानों पर धारण नहीं कर सकेगा, न ही घूमेगा व प्रदर्शन क रेगा। कोई व्यक्ति, राजनीतिक पार्टी, संस्था बिना वैध अनुमति के जुलूस, सभा, रैली एवं सार्वजनिक सभा नहीं कर सकेगा।


