आज बाजार में बरसेगा धन, होगा 45 करोड़ का कारोबार - Khulasa Online आज बाजार में बरसेगा धन, होगा 45 करोड़ का कारोबार - Khulasa Online

आज बाजार में बरसेगा धन, होगा 45 करोड़ का कारोबार

बीकानेर। पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज मंगलवार से होगा। खरीदारी के लिए केईएम रोड पर दुकानें तैयार हैं। यहां की करीब पांच सौ स्थाई और तीन सौ अस्थाई दुकानों में आगामी पांच दिन में करीब 45 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है। अकेले धनतेरस के दिन करीब आठ करोड़ रुपए का कारोबार होना है। पांच दिन चलने वाले दीपावली त्योहार के पहले दिन धनतेरस को केईएम रोड पर सबसे अधिक बिक्री ज्वैलरी और इलेक्ट्रिक दुकानों में होती है।
शहर का सबसे बड़ा मार्केट होने के कारण यहां ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने दुकानों को रोशनी से जगमग कर दिया है। दुकानों पर ग्राहकी बढ़ाने के लिए दुकानदार खरीद पर नए-नए ऑफर भी दे रहे हैं। धनतेरस, छोटी दीपावली, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूध के अच्छे मुहूर्त में होने वाली बिक्री को देखते हुए दुकानदार उत्साहित है।
इन दुकानों पर रहेगी भीड़ : केईएम रोड की ज्वैलरी, कपड़ा, रेडीमेड कपड़े, इलेक्ट्रोनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स उत्पाद, ड्राईफ्रूट्स तथा किराना की दुकानों पर जमकर ग्राहकी होगी। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी के अनुसार फुटपाथ पर बैठने वाले ज्यादातर छुटकर दुकानदार दीपावली पूजन का सामान बेच रहे हैं।
दीपोत्सव आज से; धनतेरस पर दिनभर खुशियां खरीदिए, सुबह 9.35 से रात 9.05 तक श्रेष्ठ मुहूर्त
5 दिवसीय दीपोत्सव मंगलवार से शुरू हो जाएगा, जो शनिवार को भैया दूज तक चलेगा। ज्योतिर्विद पंडित हरिनारायण व्यास मन्नासा के मुताबिक, धनतेरस पर भगवान धन्वंतरी ने देवताओं को अमृतपान करवाया था। इन्हें आयुर्वेद का प्रवर्तक तथा आरोग्य के देवता के रूप में जाना जाता है। यही कारण है कि इस दिन दीर्घायु की कामना व स्वस्थ जीवन के लिए भगवान धन्वतंरी की पूजा की जाती है। इस दिन यमराज की पूजा की जाती है। उनके लिए घर के मुख्य द्वार पर दीपदान किया जाता है। इस दिन घरों में लक्ष्मी का वास माना जाता है। धन संपत्ति की प्राप्ति के लिए कुबेर को खुश करने के लिए घर के पूजास्थल पर दीप जलाने चाहिए।
ये वस्तुएं घर में लाती है सुख व समृद्धि
चांदी के बर्तन या चांदी खरीदने से घर में शांति आती है। सोना खरीदने से सौंदर्य और समृद्धि बढ़ती है। तांबे का बर्तन लाने पर धर्म और पुण्य की वृद्धि होती है। स्टील के बर्तन भी खरीदे जा सकते हैं। मिट्टी से बने बर्तन और दीपक खरीदना भी शुभ है। कपड़े-वाहन खरीदना भी श्रेष्ठ है। इनकी खरीद से बचना चाहिए : धनतेरस पर लोहे के बर्तन व नुकीले सामान जैसे चाकू, कैंची, हंसिया, कांच और प्लास्टिक से बने सामान नहीं खरीदने चाहिए।
मुहूर्त चौघडिय़ा वाला
चर – सुबह 9.35 से 10.58 तक।
लाभ – सुबह 10.59 से 12.20 तक।
अमृत – दोपहर 12.21 से 01.43 तक।
शुभ – दोपहर 03.05 से 04.28 तक।
लाभ – सायं 07.28 से रात 09.05 तक।
अभिजीत – दोपहर 11.58 से 12.42 तक।
आज से 3 दिन तक बाजार में वाहनों की एंट्री नहीं
ट्रैफिक पुलिस ने केईएम रोड बाजार पर व्हीकल की नो एंट्री कर दी है। सिर्फ पास धारक ही वाहन ले जा सकेगा। 130 ट्रैफिक जवान तैनात रहेंगे। दुकानदारों ने दुकानों के आगे पाटा लगाकर सामान बेचा तो कार्रवाई होगी। ट्रैफिक सीओ दीपचंद ने बताया कि सार्दुलसिंह सर्किल, हनुमान मंदिर, बोथरा कॉप्लेक्स से केईएम रोड आने वाले मार्ग, दाऊजी रोड, लालजी होटल, फड़ बाजार की तरफ से किसी भी वाहन को एंट्री नहीं दी जाएगी। दुकानदारों को दुपहिया वाहनों की पार्किंग सही तरीके से करने के लिए कहा गया है। वाहनों की पार्किंग के लिए रतनबिहारी व राजीव गांधी मार्ग पर व्यवस्था की गई है।
3 दमकल मार्केट में, 5 रिजर्व
नगर निगम ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कोटगेट, कोतवाली, नयाशहर व पुलिस कंट्रोल रूम में दमकल की गाडिय़ां लगाई हैं। 5 गाडिय़ां फायर ऑफिस में रिजर्व में रहेगी। महापौर सुशीला कंवर ने बताया 42 फायर मैन, 27 ड्राइवर, दो लीड फायरमैन, एक एएफओ 24 घंटे काम पर रहेंगे। कंट्रोल में स्टाफ की ड्यूटी 8-8 घंटे की शिफ्ट में रहेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26