आज फिर भयावह हुआ कोरोना,इतनी बड़ी तादात में आएं संक्रमित

आज फिर भयावह हुआ कोरोना,इतनी बड़ी तादात में आएं संक्रमित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में कोरोना की दिनों दिन स्थिति बिगड़ रही है। बीकानेर भी इससे अछूता नहीं है। जहां रोजाना सौ से ज्यादा नये संक्रमित मामले सामने आ रहे है। पिछले चार दिनों से कोरोना जिले में शतकवीर हो गया है। शहर के साथ साथ अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। जिसके चलते नोखा,श्रीडूंगरगढ़,नापासर में बड़ी संख्या में संक्रमित रिपोर्ट हो रहे है। बुधवार की ओर से जारी रिपोर्ट में करीब 194 नये मामले सामने आएं है। इनमें आज पॉजिटिव में एमडीवी,पवनपुरी ,गंगाशहर से पांच,जस्सूसर गेट ,बड़ा बाजार से दो,कोचरों का चौक,उस्तों की बारी,सर्वोदय बस्ती,मुक्ता प्रसाद,रामपुरा बस्ती,इन्द्रा कॉलोनी ,करणी नगर से तीन,कीर्ति स्तंभ,जूनागढ़,जेएनवीसी ,अम्बेडकर कॉलोनी,सादुलगंज ,के के कॉलोनी ,जयपुर रोड,सागर रोड,बान्द्रा बास ,पटेल नगर,शास्त्री नगर नोखा व श्रीडूंगरगढ़ के मरीज शामिल है।
नोखा में आएं 13 संक्रमित
जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों में बढ़ोत्तरी हो रही है तो उधर शहर क्षेत्र से अब ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना ने अपने पैर जमा लिये है। बीकानेर के आस पास के गांवों में आये दिन 20 के आसपास कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। बुधवार को 13 नये संक्रमित सामने आएं है। इनमें नोखा व थावरिया, उदासर, रोडा हंसासर, उत्तमदेसर, पांचू, सुरपुर से एक एक पॉजिटिव मरीज सामने आये है। यह जानकारी ब्लॉक सीएमएचओ डॉ श्याम बजाज ने दी।
डूंगरगढ़ में कोरोना का जोर आज आए इतने पॉजिटिव
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी कोरोना अब तेज रफ्तार पकड़ रहा है। अब कस्बे के वार्डो सहित गांवो में भी कोरोना जोर पर है। मंगलवार को 12 पॉजिटिव के बाद बुधवार को 6 ओर संक्रमित सामने आए हैं। ब्लाक सीएमएचओ डॉक्टर संतोष आर्य ने बताया कि कस्बे के आडसर बास वार्ड 24(पुराना) का निवासी 45 वर्षीय पुरुष ओर क्षेत्र में निर्माण कार्य मे लगी केपीपीएल कम्पनी का 22 वर्षीय श्रमिक पॉजिटिव आये हैं। इनके अलावा गांव मोमासर में 4 पॉजिटिव है। मोमासर में 42 वर्षीय पुरुष, 13 वर्षीय बालक, 58 वर्षीय पुरुष और 14 वर्षीय बालिका पॉजीटिव रिपोर्ट हुए हैं।आज के 6 पॉजिटिव में से 5 को होम आइसोलेट किया गया है और केपीपीएल श्रमिक को सरकारी कोविड सेंटर में रखा गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |