अब राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आया यह प्रस्ताव, आठवीं की भी परीक्षा हो सकती है रद्द - Khulasa Online अब राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आया यह प्रस्ताव, आठवीं की भी परीक्षा हो सकती है रद्द - Khulasa Online

अब राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आया यह प्रस्ताव, आठवीं की भी परीक्षा हो सकती है रद्द

जयपुर।कोराेना बढ़ने के साथ ही अब राजस्थान में भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने की तैयारी की जा रही है। शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाएं टालने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेज दिया है। मुख्यमंत्री अब कभी भी इस पर फैसला कर सकते हैं। राजस्थान में भी बोर्ड परीक्षाएं टलना तय माना जा रहा है। अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस पर फैसला लेंगे।शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, CBSE ने भी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आगे खिसकाने में ही फायदा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते अब स्कूलों को भी बंद किया जाए। आगे अगर हालत सामान्य होंगे तो फिर देखा जाएगा।मौजूदा हालत में परीक्षाएं करवाने पर कोरोना के फैलने का खतरा ज्यादा है। विशेषज्ञों ने भी स्कूल बंद करने और परीक्षाएं टालने का सुझाव दिया था। विशेषज्ञों के सुझाावों के बाद ही शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाएं टालने के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा है। कल की सीएम की कोविड VC में भी शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षाएं टालने का सुझाव दिया था। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद ही शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं टालने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा है। अब कभी भी परीक्षाएं स्थगित करने के फैसले की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।

आठवीं के बच्चों को बिना परीक्षा प्रमोट करने पर विचार

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण शिक्षा मंत्री ने आठवीं तक के बच्चों को बिना परीक्षा प्रमोट कराने का सुझाव भी मुख्यमंत्री को दिया है। कोविड को लेकर CM की VC में शिक्षा मंत्री ने कहा कि आठवीं के बच्चों की बोर्ड परीक्षा रद्द करनी चाहिए। आठवीं की परीक्षा करवाने की जगह बिना परीक्षा आगे प्रमोट किया जाए। अब इस मामले में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री के स्तर पर होना है।

6 मई से है एग्जाम
राजस्थान में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की परीक्षा 6 मई से शुरू होने वाली है। ये परीक्षा मई के पूरे महीने चलेगी। वहीं 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा भी 5 मई से शुरू हो रही है। ये परीक्षा भी रद्द हो सकती है। इस कक्षा के स्टूडेंट्स भी प्रमोट हो सकते हैं। RBSE बोर्ड एग्जाम स्थगित या रद्द होने का निर्णय अभी होना शेष है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26