![](https://khulasaonline.com/wp-content/uploads/2025/01/Copy-of-khulasa-new-poster-6-2.jpg)
तेजरासर गौशाला मे भामाशाह ने चारागाह के लिए टिन शेड का निर्माण करवाया, पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, राजेन्द्र मुंड व ग्रामीणों ने किया उद्घाटन
![](https://khulasaonline.com/wp-content/uploads/2025/01/6325846490790085019.jpg)
![](https://khulasaonline.com/wp-content/uploads/2022/08/6325846490790085021.jpg)
![](https://khulasaonline.com/wp-content/uploads/2022/08/6325846490790085020.jpg)
![](https://khulasaonline.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-11-19-at-5.59.43-PM.jpeg)
खुलासा न्यूज़। तेजरासर की राधे कृष्ण गौशाला मे तेजरासर के भामाशाह श्रवणराम जाखड़ व तोलाराम जाखड़ ने अपनी माता स्व गुल्ली देवी व पिता स्व पेमाराम जाखड़ की स्मृति मे गौशाल मे 6.51 लाख की लागत का टिन शेड बनाकर भेंट किया गया जिसका उद्घाटन पूर्व केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर राजेन्द्र मुंड ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इस दौरान गोविन्दराम मेघवाल ने बताया की गौशाला मे दिया हुवा दान सबसे महान होता है और तेजरासर के इन भामाशाहो ने अच्छा कार्य करके अच्छा संदेश दिया है जिससे दूसरे लोगो को भी प्रेरणा मिलेगी,इस दौरान डॉ राजेन्द्र मुंड ने कहा की तेजरासर के इन भाइयों ने गाय के लिए टिन शेड बनाकर सौंपा है जो वास्तव मे नेक कार्य किया है और आने वाले समय मे दुसरे लोगो को भी प्रेरणा मिलेगी, राजेन्द्र मुंड ने कहा की अच्छे कार्यों मे हमें सामूहिक सहयोग मे आगे आना चाहिए उन्होंने कहा की गांव मे एक लाइब्रेरी होनी चाहिए और अगर हम सब मिलकर सहयोग करेंगे तो गांव मे एक लाइबेरी भी बनकर तैयार हो सकती है. इस दौरान युवा छात्र नेता कन्हैयालाल जाखड़ ने गौशाला मे हुवे विकास कार्यों की जानकारी दि व जो भामशाह आगे आये सहयोग के लिए उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान रामेश्वरलाल जाखड़, श्रवणराम जाखड़,श्रीलाल जाखड़, सुगनाराम जाखड़,भागीरथ तावनिया, श्यामसुंदर तावनिया, तोलाराम घिनटाला, गोपालराम जाखड़ सहित बडी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहेगा
![](https://khulasaonline.com/wp-content/uploads/2024/09/photo_2024-11-21_18-37-46.jpg)
![](https://khulasaonline.com/wp-content/uploads/2024/10/6053173048825199731.jpg)
![](http://khulasaonline.com/wp-content/uploads/2021/04/whatsapp-icon.png)