
फिर मुश्किलों में ये क्रिकेट खिलाड़ी …अब लगा इतने साल का बैन






फिर मुश्किलों में ये क्रिकेट खिलाड़ी …अब लगा इतने साल का बैन
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत की मुश्किलें बढ़ गई हैं. श्रीसंत पर अब केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने एक्शन लिया है. श्रीसंत पर केसीए ने तीन साल का प्रतिबंध लगाया है. केसीए ने अपने बयान में कहा कि यह फैसला 30 अप्रैल को कोच्चि में उसकी आमसभा की विशेष बैठक में लिया गया. श्रीसंत इस समय केरल क्रिकेट लीग में कोल्लम एरीस टीम के सह मालिक हैं. एस. श्रीसंत ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम से संजू सैमसन के बाहर रहने को लेकर केसीए पर निशाना साधा था. केसीए के मुताबित श्रीसंत ने एसोसिएशन के विरुद्ध कथित तौर पर झूठे और अपमानजनक बयान दिए. दो बार के वर्ल्ड कप विजेता श्रीसंत ने एक मलयालम टीवी चैनल पर परिचर्चा के दौरान संजू सैमसन के प्रति कथित तौर पर समर्थन जताते हुए केसीए पर आरोप लगाए थे.


