बीकानेर: लाखों की ठगी में एक युवक गिरफ्तार, मिलते थे 15 से 20 हजार

बीकानेर: लाखों की ठगी में एक युवक गिरफ्तार, मिलते थे 15 से 20 हजार

बीकानेर: लाखों की ठगी में एक युवक गिरफ्तार, मिलते थे 15 से 20 हजार

बीकानेर। साइबर थाने की टीम ने डिजिटल अरेस्ट कर 12.80 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के दर्ज मुकदमे में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। इसका बैंक खाता वारदात में उपयोग हुआ है। उससे साइबर टीम पूछताछ करने में जुटी हुई है। साइबर थानाधिकारी डीएसपी हनुमान सिंह ने बताया- 24 सितंबर 2024 को परिवादी मेयो गर्ल्स स्कूल अजमेर निवासी गार्गीदास ने शिकायत दी थी। शिकायत में बताया- अज्ञात व्यक्ति फोन कर स्वयं को ट्राई का अधिकारी बताया। उनके मोबाइल नंबर को अवैध गतिविधियों में लिप्त होने पर सिम बंद करने की धमकी देकर उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर विभिन्न खातों में 12 लाख 80 हजार 882 रुपए ट्रांजैक्शन कर धोखाधड़ी की है। इस मामले में आरोपी ग्राम साईसर तहसील नोखा जिला बीकानेर निवासी सुन्दरलाल बिश्नोई (25) पुत्र रामस्वरूप को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। प्रकरण के संबंधित बैंक खातों के संबंध में जानकारी जुटाई गई। इसके आधार पर आरोपी सुन्दरलाल के खाते में पैसा ट्रांसफर होने की सूचना मिल गई। इस पर आरोपित को बीकानेर स्थित उसके गांव साईसर से दबोच लिया। उसने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसने 15 से 20 हजार रुपए के लालच में अपने बैंक खाते व उससे जुड़ी सिम बदमाशों को उपलब्ध कराई है। उससे पुलिस उसके अन्य साथियों के संबंध में भी गहनता से पूछताछ कर रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |