बंद मकान में चोरी की वारदात करने वाले तीन चोर गिरफ्तार - Khulasa Online बंद मकान में चोरी की वारदात करने वाले तीन चोर गिरफ्तार - Khulasa Online

बंद मकान में चोरी की वारदात करने वाले तीन चोर गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सूने मकान में सेंधमारी कर चोरी करने के मामलें मे पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस ने 8 माह पूर्व चोरी के मामलें नकबजनी गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उक्त प्रकरण में पूर्व में ही पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस उक्त दोनों आरोपियों से 550 ग्राम सोने और साढ़े तीन किलो करीब चांदी बरामद कर ली थी। पुलिस ने मामले में जांच के दौरान कानपुरा बस्ती निवासी महावीर भार्गव,सुरेश सिंह उर्फ सूर्या और रामदयाल सोनी को गिरफ्तार किया है। जिनसे शेष माल की बरामदगी के प्रयास जारी है। बता दें कि 21 जून 2022 को देवकिशन सोनी ने बताया था कि वह इलाज के सम्बंध में जोधपुर गया हुआ था। 20 जून को पडौसी ने फोन करके बताया कि आपके घर का दरवाजा खुला पड़ा है और ताले टूटे हुए है। जिस पर प्रार्थी ने घर पर पहुंचकर पता किया तो सोने-चांदी के आभूषण और नकदी गायब मिली थी। पुलिस इस मामलें में पूर्व में दो आरेपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आज पकड़े तीनों आरोपियों को 12 फरवरी को चोरी के मामलें में भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों से अन्य कई चोरी की वारदातों के बारे में खुलासा हो सकता है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद, एसआई भोलाराम, एएसआई राजूराम, एएसआई सौभाग्यसिंह, हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल कैलाश बिश्नोई, डीआर गणेशाराम, बलवीर, साइबर सेल हैड कांस्टेबल दीपक यादव शामिल रहे। जिसमें एसआई भोलाराम व कांस्टेबल कैलाश बिश्नोई की विशेष भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26