
विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग बीकानेर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया



खुलासा न्यूज, बीकानेर। विज्ञान एवं प्रोधोगिकी विभाग बीकानेर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पोलोटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. वाई बी माथुर, इंजिनियरिंग कॉलेज की एसोसियेट प्रोफ़ेसर डा प्रीति नरुका तथा प्रधानाचार्य प्रदीप जैन थे। अनुसंधान अधिकारी सुनील बोड़ा ने स्वागत अभिवादन किया। उन्होंने विज्ञान के नवीन आविष्कारों के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ब्रजेश शर्मा ,नेशनल अवार्डी दीपक जोशी , सुनीता गुलाटी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। जि़ला विज्ञान समन्वयक करणीदान कच्छवाह ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

