Gold Silver

बीकानेर: रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर: रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दीपावली और छठ पूजा त्योहार को देखते तीन जोड़ी स्पेशल रेल गाड़ियों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इन गाड़ियों के चलने से यात्रियों को दूसरी गाड़ियों में वेटिंग लिस्ट का सामना नहीं करना पड़ेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04713 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलगाड़ी 9 नवंबर से 28 दिसंबर तक (08 ट्रिप) गुरूवार को बीकानेर से दोपहर 3 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.40 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04714 बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेल गाड़ी 10 नवंबर से 29 दिसंबर तक (08 ट्रिप) शुक्रवार को बान्द्रा टर्मिनस से दोपहर 4 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह गाड़ी नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, जोधपुर, लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, मेहसाना, भीलडी, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत व बोरी वली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

दूसरी स्पेशल गाड़ी संख्या 09621 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेल गाड़ी 12 नवंबर से से 31 दिसंबर तक (08 ट्रिप) रविवार को अजमेर से 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09622, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेल गाड़ी 13 नवंबर से 01 जनवरी 2024 तक (08 ट्रिप) सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह गाड़ी किशनगढ़, जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी व बोरी वली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

तीसरी गाड़ी संख्या 09723, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेल गाड़ी 8 नवंबर से 27 दिसंबर तक (08 ट्रिप) बुधवार को जयपुर से 08.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09724, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 9 नवंबर से 28 दिसंबर तक (08 ट्रिप) गुरूवार को बान्द्रा टर्मिनस से 09.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.45 बजे जयपुर पहुंचेगी।

Join Whatsapp 26