बीकानेर: सदर थाना क्षेत्र में युवक से मारपीट कर छीने हजारों रूपये
बीकानेर: सदर थाना क्षेत्र में युवक से मारपीट कर छीने हजारों रूपये
बीकानेर। सदर थाने में घर से बाहर बुलाकर मारपीट कर रूपये छीनने का मामला दर्ज हुआ है । मामला दर्ज करवाते हुए जांगलू तहसील नोखा जिला निवासी कुशाल पुत्र आदुराम नायक ने बताया कि 15 अक्टूबर को रात 12 बजे के आस पास तुलछाराम कुम्हार ने मुझे फोन करके बहार बुलाया वहां पर बहादुर सिंह और दो अन्य लोग खड़े थे । बाहर जाते ही उन्होंने मुझे सड़क पर लिटा कर मारना शुरू कर दिया । तुलछाराम ने मेरे सिर पर चाकू से वार किया जिससे मेरे सिर पर गंभीर चोटें लग गई और मेरे पर्स से दस हजार रूपये निकाल कर भाग गए।