Gold Silver

स्कॉर्पियो की तलाशी में मिले तीन लाख रुपए व अफीम, दो आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन लगातार सख्ताई के साथ कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। जिसके तहत छतरगढ़ पुलिस ने एसपी के निर्देशन में नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने एक स्कार्पियों को रोका और पुछताछ की। पुछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने पर गाड़ी की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान गाड़ी से करीब 45 ग्राम अवैध अफीम मिली। पुलिस ने अवैध अफीम के साथ गाड़ी से तीन लाख रूपए भी जब्त किए है। पुलिस ने इसी को लेकर जेजपुरा निवासी सहीराम पुत्र करणाराम,जग्गासर निवासी कालूराम पुत्र बद्रीराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26