
सडक़ हादसों में तीन जनों की मौत






बीकानेर। जिले में बीते चौबीस घंटो के अंतराल में हुए तीन अलग अलग सडक़ हादसों में तीन जनों की मौत हो गई और कई घायल हो गये। पहला हादसा सोमवार की देर रात लूणकरणसर हाईवे पर हुआ जहां दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक चालकी की मौत हो गई। हादसा कस्तुरिया गांव के आसपास हाइवे पर हुआ। जहां आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रहा ट्रक आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गया। इस हादसे में पीछे से भिड़े ट्रक का चालक फूलदेसर निवासी महेन्द्र नामक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में उसका भाई व ट्रक मालिक पीबीएम ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं खाजूवाला इलाके में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। घटना रात को 24 केजेडी के पास हुई। जहां ट्रैक्टर पलट गया जिससे चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकाल सीएचसी पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक 32 केवाईडी निवासी मदन बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मंगलवार सुबह नोखा देशनोक के बीच हुए सडक़ हादसे में एक बोलेरो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार काकड़ा निवासी माधूराम (25) पुत्र रामेश्वरलाल की मौत हो गई। वहीं उसके साथी नोखा निवासी हिमांशु को चोटें आई। सूचना पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची। हैड कांस्टेबल गिरधारी राम ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक देशनोक से नोखा की तरफ जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


