चोटें मारकर एडवोकेट को किया घायल, महिला सहित तीन अज्ञात जनों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज - Khulasa Online चोटें मारकर एडवोकेट को किया घायल, महिला सहित तीन अज्ञात जनों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज - Khulasa Online

चोटें मारकर एडवोकेट को किया घायल, महिला सहित तीन अज्ञात जनों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज

पत्नी और बच्चों सहित कार में सवार होकर जा रहे चण्डीगढ़ के एक एडवोकेट के साथ हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र में एक अन्य कार सवार महिला सहित तीन अज्ञात जनों की ओर से हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कार सवार अज्ञात जनों ने कृपाण से वार कर चोटें मारकर एडवोकेट को घायल कर दिया। एडवोकेट की ओर से इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में पंजाब नम्बरी कार सवार तीन अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह ने बताया कि एडवोकेट दीपक पारीक (32) पुत्र जनकलाल पारीक निवासी सेक्टर नम्बर 13, चण्डीगढ़ ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह पंजाब एण्ड हरियाणा हाईकोर्ट चण्डीगढ़ में एडवोकेट हैं। वह 25 अक्टूबर को शाम करीब 5.30 बजे अपनी पत्नी सेनू पारीक, चार वर्षीय पुत्र ध्रुव व आठ वर्षीय पुत्री विशाखा के साथ सूरतगढ़ से चण्डीगढ़ के लिए कार रवाना हुआ था। जब हनुमानगढ़ जंक्शन में श्रीगंगानगर फाटक के पास निर्माणाधीन अण्डर ब्रिज के पास में गली से गुजरने लगे तो सामने से आई एक बाइक उसकी कार में आकर टकराई। उसने टक्कर लगने से नीचे गिरी बाइक को देखकर गाड़ी रोक ली और उन्हें सम्भालने लगा। बाइक सवार तीन व्यक्ति थे। तभी उसकी कार के पीछे से एक गाड़ी आई।

कार सवार दो महिलाओं और एक पुरुष ने गालियां निकाली। जब उसने इन लोगों को गालियां निकालने से रोका तो एक महिला उनकी कार के पास आई और अपनी कृपाण निकाल ली। महिला ने कृपाण से उसकी पत्नी पर हमला कर दिया। उस हमले को रोकने के लिए उसने महिला का हाथ पकड़ लिया। तभी उक्त महिला के साथ आए पुरुष ने महिला के हाथ से कृपाण छिन कर उस पर कई वार किए। इसकी वजह से उसके चोट आई। इन लोगों ने उसे व उसके परिवार के सदस्यों को गालियां निकालते हुए जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने मारपीट के आरोप सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह के सुपुर्द की गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26