विश्व रक्षक भैरव मंदिर बिग्गा में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन - Khulasa Online विश्व रक्षक भैरव मंदिर बिग्गा में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन - Khulasa Online

विश्व रक्षक भैरव मंदिर बिग्गा में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन

खुलासा न्यूज़ । श्री विश्व रक्षक भैरव मंदिर बिग्गा धाम ( श्री डुंगरगढ ) में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है जिसमें ( बीण ) पर जागरण विशाल भंडारा , अभिषेक , महाआरती , छप्पन भोग , ओर भव्य जागरण महावीर सांखला एण्ड पार्टी नागौर की ओर से रखा गया है मंदिर के मुख्य पुजारी श्री भगवानाराम जी सेवग और समस्त भैरवनाथ भक्त तन मन और धन से पिछले एक सप्ताह से बाबा की सेवा मे लगे हुए है अनन्त चतुर्दशी की रात्री को मुख्य जागरण का आयोजन तकरीबन 10 सालों से बाबा के परम भक्त स्वर्गीय श्री सुगनाराम जी सारस्वा ( बीदाणी ) परिवार खारङा की ओर से रखा जाता है तथा आस पास के भक्त बङी संख्या में बाबा के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करते है श्री डुंगरगढ क्षेत्र के तोलीयासर और बिग्गा धाम पर तीन दिन तक भक्तो की रेलमपेल रहती है और विभिन्न गाँवो से भक्तगण डीजे की धुन पर नाचते गाते बाबा के श्री चरणो मे धोक लगाकर सुख समृद्धि की कामना करते है यह जानकारी पवनकुमार तावणीयां ( बुचाणी परिवार ) रीङी न दी ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26