नीट यूजी में एक बार सिंथेसिस का डंका क्या बोले टॉपर ।देखे वीडियो - Khulasa Online नीट यूजी में एक बार सिंथेसिस का डंका क्या बोले टॉपर ।देखे वीडियो - Khulasa Online

नीट यूजी में एक बार सिंथेसिस का डंका क्या बोले टॉपर ।देखे वीडियो

खुलासा न्यूज़ ।नीट व जेईई के प्रमुख संस्थान सिंथेसिस के विद्यार्थियों ने नीट यूजी 2022 के परिणाम में परचम लहराया है । सिंथेसिस से तैयारी कर, नीट परीक्षा में बैठे विद्यार्थियों में से लगभग 15 प्रतिशत विद्यार्थी गवर्नमेंट एमबीबीएस हेतु चयनित हो रहे हैं । संस्थान से सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए लगभग 125 विद्यार्थी चयनित हो रहे हैं। सिंथेसिस के प्रशासकीय निदेशक जेठमल सुथार के अनुसार 17 जुलाई 2022 को आयोजित इस परीक्षा में बीकानेर ने एक बार पुनः अपनी तैयारी का लोहा संपूर्ण राजस्थान ही नहीं अपितु भारतवर्ष में बनवाया है । अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार इस परीक्षा के माध्यम से 19 एम्स संस्थानों, जिपमेर , बीएचयू,एएमयू, सभी सरकारी व गैर सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम, बीडीएस, वैटरीनरी कॉलेज में पशु चिकित्सक पाठ्यक्रम, आयुष के विभिन्न कोर्सेज , बीएससी नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्सेज में स्नातक स्तर के कोर्स में प्रवेश मिलता है ।
प्रबंधकीय निदेशक मनोज बजाज के अनुसार इस बार का परिणाम अत्यंत उत्साहवर्धक रहा है जिसमें जनरल कैटेगरी में 15000 ऑल इंडिया ओवरऑल रैंक तक , ओबीसी श्रेणी में 20000 ओवरऑल ऑल इंडिया रैंक तक 125 से अधिक विद्यार्थियों के चयन की सूचना प्राप्त हो चुकी है । यह सभी विद्यार्थी सिंथेसिस के 2 वर्षीय फाउंडेशन या 1 वर्षीय टारगेट क्लासरूम कोर्स के विद्यार्थी हैं । इसके अलावा टेस्ट सीरीज डीएलपी कोर्सेज से भी सैकड़ों विद्यार्थी चयनित हो रहे हैं ।
सिंथेसिस की प्रमुख उच्च रैंक निम्न हैं बीकानेर के तुषार चंदन की एससी श्रेणी में ऑल इंडिया 12 वीं रैंक, शिवराज बिश्नोई की सामान्य ईडब्ल्यूएस श्रेणी में ऑल इंडिया 62 वीं रैंक, मनोज भादू की ओबीसी श्रेणी में 180 वीं रैंक, प्रेम प्रजापत की ओबीसी श्रेणी मंे 295 वीं रैंक व जितेन्द्र बिठ्ठू की ओबीसी श्रेणी में 301 रैंक प्राप्त की है।
अभिभावकों व विद्यार्थियों में परिणाम से अत्यंत उत्साह और हर्ष की लहर है । जिसको सेलीब्रेट करने के लिए कल बच्चों ने सिंथेसिस में दीपावली के साथ ही होली का माहौल भी बना दिया था।

नीट यूजी में एक बार सिंथेसिस का डंका, खुलासा के संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया ने टॉपर से की ख़ास बातचीत 

मेरी सफलता के पीछे सिंथेसिस का बड़ा रोल है : तुषार चंदन

बीकानेर के तुषार चंदन की एससी श्रेणी में ऑल इंडिया 12 वीं रैंक है । तुषार चंदन ने अपनी सफलता का श्रेय सिंथेसिस के गुरुजनो को दिया है । उन्होंने कहा कि यहाँ रेगुलर टेस्ट होता है , हर एक दाउट को क्लीयर किया जाता है । मेरा मानना है की मेरी सफलता के पीछे सिंथेसिस का बड़ा रोल है । यहाँ की टीम वाक़ई में बेमिसाल है ।

 

सिंथेसिस में अद्भुत तरीक़े से मोटिवेट किया जाता है : प्रजापत

मैं अपनी सफलता का श्रेय सिंथेसिस टीम व गुरुजनों को देता हूँ । एक मात्र ऐसा संस्थान “सिंथेसिस” है जहाँ रेगुलर टेस्ट होता हो । मुझे गर्व है की मैं इस संस्थान “सिंथेसिस” से पढ़ा हूँ । यहाँ हरसंभव तक टिचर्स ने पढ़ाया , अद्भुत तरीक़े से मोटिवेट किया जाता है , इसी कारण आज मुझे सफ़लता मिली है । यह कहना है प्रेम प्रजापत का । प्रजापत की ओबीसी श्रेणी में 295 वीं रैंक आई है ।

 

यहाँ की टीम वाक़ई अद्भुत है , इसी का परिणाम है : शिवराज बिश्नोई

शिवराज बिश्नोई की सामान्य ईडब्ल्यूएस श्रेणी में ऑल इंडिया 62 वीं रैंक आई है । उन्होंने सफलता का श्रेय सिंथेसिस टीम व परिवारजनो को दिया है । उन्होंने बताया कि मैं सिंथेसिस में 2019 से लगातार पढ़ रहा हूँ । यहाँ की टीम वाक़ई अद्भुत है , इसी का परिणाम है ।

 

सिंथेसिस की टेस्ट सीरीज़ अकल्पनीय, इसी का रिज़ल्ट आपके सामने : जितेन्द्र बिठ्ठू

जितेन्द्र बिठ्ठू की ओबीसी श्रेणी में 301 रैंक प्राप्त की है। खुलासा न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि एक मात्र ऐसी कोचिंग सिंथेसिस है जहाँ की टेस्ट सीरीज़ अकल्पनीय है, इसी का रिज़ल्ट आपके सामने है । यहाँ एक दाउट को क्लीयर करवाया जाता है । उन्होंने बताया कि मैं हर दिन 6 घंटे पढ़ाई करता था।

 

सबसे बड़ी बात यह की तीनों डायरेक्टर मॉनिटरिंग करते है : रोहित राठी

रोहित राठी के नीट में 661 मार्क्स है , ऑल इंडिया में रैंक 2588 आई है । सिंथेसिस में तीन डायरेक्टर है , जो बच्चों को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत करते थे । सबसे बड़ी बात यह की तीनों डायरेक्टर मॉनिटरिंग करते है कि बच्चा कहाँ कमजोर है , इसका विशेष ध्यान रखते थे । रैंक का भी विश्लेषण करते थे। इसी कारण आज सिंथेसिस लगातार आयाम स्थापित करता जा रहा है । मैं सफलता का श्रेय सिंथेसिस के गुरुजनो को है । उन्होंने कहा कि बीकानेर की बेस्ट कोचिंग सिंथेसिस है , इसका कोई मुक़ाबला नहीं है ।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26