
नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को बापर्दा किया गिरफ्तार








खुलासा न्यूज, बीकानेर। नाबालिग लड़की को अपहरण कर ले जाने और फिर पुलिस के डर से रास्ते में ही छोड़ भाग जाने का मामला सामने आया है। घटना छतरगढ़ क्षेत्र की है। जहां पर बुधवार सुबह कुछ युवकों ने एक स्कूल जा रही नाबालिग बच्ची का बीच रास्ते से अपहरण कर लिया और जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले जाने का प्रयास किया। जिसके बाद जैसे ही सूचना पुलिस टीम को मिली तो पुलिस टीम अलर्ट हुई। पुलिस की भनक लगने के साथ ही आरोपी डर गए और बच्ची को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। दरअसल, इस घटना की सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी हंसराज लूणा के नेतृत्व में नाकाबंदी की गयी। नाकाबंदी के दौरान 559 पुलि के पास एक कार आरजे-31 यूए-4526 को रोक कर चैक किया जिसमें तीन युवक मिले। पुलिस ने शक के चलते तीनों के नाम पुछे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजियासर निवासी हरिराम पुत्र दयालचंद, हरदावाली निवासी दीपक पुत्र लालचंद, सोमासर निवासी रोहित पुत्र दयालचंद को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
