13 लाख की लूट के आरोपी युवक ने किया कोर्ट में सरेंडर - Khulasa Online 13 लाख की लूट के आरोपी युवक ने किया कोर्ट में सरेंडर - Khulasa Online

13 लाख की लूट के आरोपी युवक ने किया कोर्ट में सरेंडर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में होटल मालजी का कमरा के पास दिनदहाड़े हुई करीब 13 लाख रुपए की लूट के मामले में तीसरे आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने युवक को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार, अप्रेल महीने में मालजी का कमरे के पास बाइक सवार युवकों ने दो लोगों से करीब 13 लाख 20 हजार रुपए से भरे बैग लूट कर ले गए थे। पुलिस ने मामले में एक युवक को प्रकरण के कुछ समय बाद ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दूसरे शातिर युवक उसमानाबाद निवासी फिरोज को कोतवाली पुलिस ने हिसार से गिरफ्तार किया था। मामले में उसमानाबाद कॉलोनी निवासी आदिल (23) घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस भी काफी दिनों से तलाश से कर रही थी। मगर आरोपी पुलिस के हाथों से दूर था। मंगलवार देर शाम आरोपी आदिल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, जिसको कोतवाली पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। बुधवार दोपहर बाद आरोपी आदिल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आदिल को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा। पुलिस युवक से घटना के बारे में पूछताछ करेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26