लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार, गिरोह के दो बदमाश जेल में बंद - Khulasa Online लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार, गिरोह के दो बदमाश जेल में बंद - Khulasa Online

लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार, गिरोह के दो बदमाश जेल में बंद

खुलासा न्यूज। हनुमानगढ़ जिले के जंक्शन और टाउन क्षेत्र में हुई छीनाझपटी के मामलों में कार्रवाई करते हुए जंक्शन पुलिस ने सोमवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने चार वारदातें करना कबूल किया है। इन वारदातों में शामिल गिरोह के दो बदमाश पहले से ही किसी अन्य मामले में सिरसा जेल में बंद हैं। उन्हें भी पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। सीओ सिटी रमेश माचरा ने बताया कि मनीष सुखीजा निवासी वार्ड 13, दुर्गा कॉलोनी ने 7 फरवरी को मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसके पिता पर अशोक सुखीजा और माता आशा सुखीजा पर नारंग होटल के पीछे बाइक सवार 3 अज्ञात जनों ने हमला कर दिया। उसकी माता आशा के हाथ में पहने सोने के दो कड़े और कान में पहनी सोने की बालियां लूट ली और वहां से फरार हो गए। सीओ माचरा ने बताया कि अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई रोहताश को सुपुर्द की गई। अनुसंधान के दौरान इस वारदात का खुलासा करते हुए सोमवार को मनी (19) पुत्र सेवक सिंह, शिवा (25) पुत्र विजय और सरजीत उर्फ विक्की (32) पुत्र नरेद्र सिंह तीनों निवासी वार्ड 11, जोगिया मोहल्ला, मलोट को बापर्दा गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि इन तीनों ने इस वारदात से पहले 31 जनवरी की रात्रि को संगरिया रोड पर पैदल जा रहे महिला व उसके भाई स जेवरात-नकदी, मोबाइल फोन आदि सामान लुटा था। इस संबंध में 1 फरवरी को मुकदमा दर्ज करवाया।इसके अलावा मनी ने मलोट के ही अपने साथी जश्नप्रीत व हर्षप्रीत उर्फ जस्सा पुत्र मघरसिंह मजहबी के साथ मिलकर 29 जनवरी को जंक्शन धानमंडी के पास एक महिला के कान में पहनी सोने की बालियां छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। इसी दिन इन तीनों ने टाउन क्षेत्र में भी एक वारदात की।सीओ माचरा ने बताया कि चारों वारदातों में शामिल गिरोह सदस्यों ने बाइक पर घटनास्थल पर पहुंचकर छीनाझपटी की वारदात की।अनुसंधान के दौरान यह बात सामने आई कि जश्नप्रीत व हर्षप्रीत उर्फ जस्सा पुत्र मघरसिंह मजहबी किसी अन्य मामले में सिरसा जेल में बंद हैं। उन्हें भी 29 जनवरी को हुई छीनाझपटी की घटना के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर हासिल किया जाएगा।

सीओ रमेश माचरा ने बताया कि बापर्दा गिरफ्तार किए गए आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर यह बात सामने आई कि शिवा के खिलाफ फरीदकोट में बाइक चोरी, सरजीत के खिलाफ मलोट में एनडीपीएस एक्ट का पहले से मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि बापर्दा गिरफ्तार मनी, शिवा व सरजीत को सोमवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। अब तीनों की जिला जेल में शिनाख्त परेड करवाई जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26