
लाखों रुपए के अवैध नशे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, एक कार भी की जब्त





खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने अवैध नशे की तस्करी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए के अवैध नशे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक कार भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार दो अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पहली कार्रवाई में दो आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ स्मैक 22.10 ग्राम व कार को जब्त किया। वहीं दूसरी कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ स्मैक 21.3 ग्राम सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
पहली कार्रवाई- आरोपीगण स्वरुप पुत्र जगदीश प्रसाद जाति बाह्राण उम्र 23 साल निवासी उगमपुरा, हनुमान मन्दिर के पास नोखा व विशाल उपाध्याय पुत्र जगदीश प्रसाद जाति बाह्राण उम्र 20 साल निवासी उगमपुरा, हनुमान मन्दिर के पास नोखा को गिरफ्तार कर आरोपीगण के कब्जे से 22.10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक मय कार सेलेरियो जब्त कर एनडीपीएस एक्ट धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।
दुसरी कार्रवाई – आरोपी मालचन्द उर्फ मनीष पुत्र रामेश्वरलाल जाति बाह्राण उम्र 43 साल निवासी हरिराम जी मन्दिर के पास नोखा को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 21.3 ग्राम स्मैक जब्त कर एनडीपीएस एक्ट धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।
कार्रवाई करने वाली टीम- हिमाशु शर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत नोखा, अमित कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा, पांचाराम हैडकानि., विष्णु आंचरा कानि., मनीराम कानि, नीरज मीणा कानि, जयप्रकाश कानि, खुशराज कानि, शंकरलाल कानि, सुरेश मीणा डीआर कानि वृत कार्यालय नोखा शामिल रहे।

