अवैध शराब व डोडा पोस्त की तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार, बज्जू पुलिस की कार्रवाई - Khulasa Onlineअवैध शराब व डोडा पोस्त की तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार, बज्जू पुलिस की कार्रवाई - Khulasa Online
अवैध शराब व डोडा पोस्त की तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार, बज्जू पुलिस की कार्रवाई
खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा और अवैध शराब पकड़ी है। यह कार्रवाई एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में बज्जू पुलिस ने की है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल निर्मल पुनिया की विशेष भूमिका रहीं। पुलिस के अनुसार, बीतीरात को थानाधिकारी रामेश मीणा मय टीम द्वारा आरडी 855 के पास आरोपी जाकिर खां पुत्र गनी खां निवासी बांगड़सर हाल आरडी 860 को 13 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी जांच हदां थानाधिकारी सुरेश कुमार द्वारा की जाएगी। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर प्रवृति का व्यक्ति है ओर होटल,ढ़ाबों पर रहकर अवैध मादक पदार्थो की सप्लाई करता है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल निर्मल पूनिया की विशेष भूमिका रही। इसके अलावा कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रामकेश मीणा, हैड कांस्टेबल श्रवण राम, कांस्टेबल भागीरथ, कांस्टेबल बन्नाराम, कांस्टेबल मोडाराम, कांस्टेबल रामकुमार शामिल थे।
नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब सहित दो आरोपी किये गिरफ्तार
बज्जू पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए 288 पव्वे अवैध ढोला मारु देशी सादा शराब जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। जिसमें बीतीरात को हैड कांस्टेबल डालुराम टीम द्वारा बीकमपुरा फांटा पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक बोलेरो गाड़ी को रुकवाया। जिसमें अवैध शराब की छह पेटियों को जब्त किया। जिनमें 288 पव्वे अवैध ढोला मारु देशी सादा शराब थी। बोलेरो में सवार खारा निवासी उम्मेदसिंह पुत्र करणीसिंह व ओमसिंह पुत्र रेवंतसिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को एनडीपीएसक्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। कार्रवाई करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल डालुराम, कांस्टेबल निर्मल, महावीर, संपतलाल शामिल थे। जिसमें विशेष भूमिका निर्मल कुमार की रही।