ऑपरेशन साइबर क्लीन : सोशल मीडिया पर भय पैदा करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार - Khulasa Online ऑपरेशन साइबर क्लीन : सोशल मीडिया पर भय पैदा करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार - Khulasa Online

ऑपरेशन साइबर क्लीन : सोशल मीडिया पर भय पैदा करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत सोशल मीडिया पर भय कारित करने वाले तीन आरोपियों को कोटगेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ऑपरेशन साईबर क्लीन अभियान में वांछित अपराधियों व आपराधिक प्रावृति के लोगों को बढ़ावा देने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। जिसमें उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर कोटगेट पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृति के लोगों के ग्रुप की पोस्टों को लाइक व शेयर कर तथा हथियार के साथ फोटो अपलोड करने के मामले में गुलजार बस्ती निवासी इब्राहीम पुत्र मोहम्मद बिलाल, बांद्रा बास निवासी ताहिर पुत्र आमीन व कोट हाल त्रिशुल फैक्ट्री रानी बाजार निवासी सुमित सिंह पुत्र अजय सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृति के लोगों के साथ फोटो अपलोड करने व उनकी पोस्ट व रील को शेयर कर नवयुवकों को अपराध की तरफ आकर्षित कर प्रेरित करना जिससे नवयुवकों के सदाचरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तथा आमजन में भय व्याप्त होता है तथा क्षेत्र की शांति व कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जाकर ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26