Gold Silver

दुष्कर्म कर वीडियों वायरल करने की दी धमकी

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए दुष्कर्म कर उसका वीडियों वायरल करने मामला दर्ज करवाते हुए। महाजन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक युवती ने थाने में मुनिगर पुत्र साहबगर निवासी मलकीसर ने चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यह सिलसिला मार्च 2019 को अभियुक्त ने खेत एमकेडी शेरपुर में घटना को अंजाम दिया। युवती ने दी रिपोर्ट में बताया कि मुूनिगर ने मुझे बातों में लेकर चाय पिलाई चाय पीने के बाद में बेहोश हो गई इस दौरान उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया तथा दुष्कर्म का वीडियों बना लिया। बाद में मुझे होश आने पर मुझे वीडियों बताया और कहा कि अगर किसी को कुछ कहा तो यह वीडियों में शोसल मीडियां पर वायरल कर दूंगा। इस तरह मुनिगर वीडियों वायरल करने की धमकी देकर मेरे साथ कई बार दुष्कर्म किया है। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट 376 (2)(एन) 328, 509 भादस व 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज जांच थानाधिकारी सत्यनारायण को दी गई है।

Join Whatsapp 26