सात स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने स्टूडेंट्स को बाहर निकाला - Khulasa Online सात स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने स्टूडेंट्स को बाहर निकाला - Khulasa Online

सात स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने स्टूडेंट्स को बाहर निकाला

बेंगलुरू. बेंगलुरु में बम की धमकी के बाद स्कूलों से छात्रों को निकाला गया है। न्यूज एजेंसी यूएनआई के मुताबिक मेल के जरिए बेंगलुरु के 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद पुलिस ने इन सभी स्कूलों से छात्रों को निकाल लिया है। बेंगलुरु सिटी के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि पुलिस टीमें इन स्कूलों में छानबीन कर रही हैं। जिस मेल के जरिए स्कूलों को धमकी दी गई है, उसमें लिखा है. आपके स्कूल में बहुत शक्तिशाली बम लगाया गया है। ये मजाक नहीं है। तुरंत पुलिस को इस बारे में खबर दीजिए। देर ना करें।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा. ऑन ड्यूटी शराब नहीं पी सकते बीएसएफ के जवान
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि बीएसएफ के जवान ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में नहीं हो सकते हैं। कोर्ट ने ऑन ड्यूटी शराब पीने के मामले में एक अधिकारी के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई से जुड़े मामले में दखल करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि आप ड्यूटी के समय नशे में थे। कुछ अपराध ऐसे हैं, जहां हम दखल नहीं कर सकते हैं। क्षमा करें। हालांकि इसके लिए कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

कोलकाता हाईकोर्ट का आदेशए टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या की जांच सीबीआई करेगी
कोलकाता हाई कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो को तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख की हत्या की जांच करने का आदेश दिया है। शेख की मौत का बदला लेने के लिए ही बंगाल के बीरभूम जिले के बोगुटुई गांव में नौ लोगों को जिंदा जला दिया गया था। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। कोर्ट ने इन 9 हत्याओं की जांच भी सीबीआई को सौंपी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26