बीकानेर सहित इन स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, स्टेशन पर अलर्ट - Khulasa Online बीकानेर सहित इन स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, स्टेशन पर अलर्ट - Khulasa Online

बीकानेर सहित इन स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, स्टेशन पर अलर्ट

बीकानेर। राजस्थान व पंजाब के कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद बीकानेर स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया है। आरपीएफ व जीआरपीएफ के जवान हथियार बंद जवानों के साथ बीकानेर व लालगढ़ स्टेशन पर गश्त कर रहे हैं। दीपावली के मद्देनजर स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। हर ट्रेन को चेक करने बाद कंट्रोल को सूचना दी जा रही है। दोनों राज्यों के स्टेशनों को उड़ाने की धमकी का पत्र आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने फिरोजपुर मंडल को मिला है। पत्र में एरिया कमांडर आमीन शेख ने कराची, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए है।
मंडल सुरक्षा आयुक्त केडी पटेल ने बताया कि फिरोजपुर मंडल को मिले पत्र में फिरोजपुर छावनी, बठिंडा, फिरोजपुर स्टेशन, लुधियाना, श्रीगंगानगर, बीकानेर समेत राजस्थान के कई स्टेशनों और पंजाब के कई मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। त्यौहार के लिहाज से ऐसे में आरपीएफ ने सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं। आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में आरपीएफ के आठ जवान स्टेशन के प्लेटफार्म फस्र्ट और सैकेंड एंट्री में गश्त कर रहे हैं। ट्रेनों की चैकिंग के साथ डॉग स्क्वायड की मदद भी ली जा रही है।
स्टाफ को किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी गई है। उन्होंने बताया कि बॉर्डर से सटे होने के चलते चौकसी ज्यादा बढ़ा दी गई है। उधर, रेलवे प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर मंडल के स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। संदिग्ध लोगों और वस्तुओं पर नजर रखी जा रही है। सीसीटीवी के जरिए भी सुरक्षाकर्मी निगरानी कर रहे है। सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26