Gold Silver

बस चालक को रोककर परिचालक से छीने हजारों रुपये

बीकानेर। 30 जून को घुमचक्कर पर हुए झगड़े में तीन लोगों द्वारा रिड़ी निवासी एक व्यक्ति को पीटने के बाद गांव रिड़ी में कुछ लोगों ने मिल कर बस पर हमला कर दिया और बस चालक, परिचालक के साथ मारपीट करते हुए 45 हजार रुपए नगदी छीन लिए। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव अमृतवासी निवासी रामचंद्र ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दी कि वह अपने भाई के साथ श्रीडूंगरगढ़ से ढंढेरु तक बस चलाता हैं और रिड़ी में 2 नम्बर स्टैंड के आस पास के निवासी उसे आए दिन परेशान करते हैं। 30 जून को वह बस लेकर श्रीडूंगरगढ़ से रवाना हुआ तो रिड़ी पहुंचने पर मुन्नीनाथ, कमलनाथ, शिशुपालनाथ, रामस्वरूपनाथ, हेतनाथ, जगदीशनाथ आदि ने बस को रूकवा कर बस पर लाठी, सरिए से हमला बोलते हुए बस के शीशे तोड़ दिए। आरोपियों ने रामचंद्र ओर उसके भाई हरिकिशन के साथ मारपीट की ओर 45 हजार रुपए लूट लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Join Whatsapp 26