Gold Silver

जन शिक्षण संस्थान बीकानेर से अब कौशल प्रशिक्षण के तहत हजारों लोगों को लाभान्वित किया

बीकानेर। संस्थान, बीकानेर की स्थापना सन् 2001-02 में हुई। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सौजन्य से संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर का मुख्य उद्देश्य बीकानेर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के निरक्षर, नवसाक्षर, अल्पशिक्षित तथा आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक रूप से पिछड़े एवं वंचित वर्ग के लोगों को व्यावसायिक कौशल एवं जीवन संवर्द्धन शिक्षा में दक्ष कर उन्हें आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है। जिससे वे राष्ट्रीय सरोकार की दिशा में अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह कर विकास की मुख्यधारा में अग्रसर हो सकें। जन शिक्षण संस्थान बीकानेर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर अब तक भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य समूह के 33639 लोगों को विभिन्न कौशल प्रशिक्षणों से लाभान्वित किया जा चुका है।
लक्ष्य समूह
निरक्षर, नवसाक्षर, अल्पशिक्षित तथा आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक रूप से पिछड़े एवं वंचित वर्ग के
15-35 आयुवर्ग के महिला-पुरुष ।
व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण तालिका
प्रशिक्षण का नाम
टाई एण्ड डाई / बंधिनी मेक अप कम्प्यूटर एप्लीकेशन एम. एस. ऑफिस कटिंग एण्ड टेलरिंग ड्रेस डिजाइनिंग एण्ड गारमेंट मेकिंग हेयर केयर एण्ड सेटिंग फैशन डिजाइनिंग आर्क (इलैक्ट्रियन) वैल्डिंग हैण्ड पंप मैकेनिजम टू व्हिलर्स मैंटिनेंश एण्ड रिपेयरिंग
संदर्भ व्यक्ति की पहचान एवं प्रशिक्षण कौशल प्रशिक्षण हेतु स्थान का चयन। निर्धारित प्रशिक्षण शुल्क जमा करवाना।
? केन्द्र का पर्यवेक्षण, कार्यप्रगति की समीक्षा एवं नियोजन । ? प्रमाण-पत्र वितरण एवं अनुगमन कार्य ।
कौशल प्रशिक्षण केन्द्र संचालन हेतु प्रक्रियाएं :-
अवधि दिन/सत्र
30/20
75/60
90/75
120/100
120/95
60/45
180/150
60/50
30/25
180/150
लक्ष्य समूह के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्ति के ईच्छुक संभागियों का सर्वे । संदर्भ व्यक्ति एवं संभागियों के साथ प्रारंभिक बैठक लेना।
निर्धारित समय एवं तिथि से केन्द्र को प्रारंभ करना। • प्रशिक्षणार्थियों की कार्यप्रगति का मूल्यांकन ।
सफलता की कहानियों के रूप में प्रशिक्षणार्थियों का स्वरोजगार / रोजगार से
Join Whatsapp 26