कालू में नए ट्रांसफार्मर व भीमसेन चौधरी पब्लिक पार्क के मुख्य द्वार का किया लोकार्पण - Khulasa Online कालू में नए ट्रांसफार्मर व भीमसेन चौधरी पब्लिक पार्क के मुख्य द्वार का किया लोकार्पण - Khulasa Online

कालू में नए ट्रांसफार्मर व भीमसेन चौधरी पब्लिक पार्क के मुख्य द्वार का किया लोकार्पण

 

लूणकरणसर । आज लूणकरणसर कस्बे के एकमात्र पार्क भीमसेन पार्क में मुख्य द्वार का उद्घाटन किया पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने वीरेंद्र बेनीवाल का स्वागत वार्ड पंच और भीमसेन पार्क के अध्यक्ष सुशील पारीक ने साफा पहनाकर विरेंद्र बेनीवाल का स्वागत किया। उसके बाद कालू जीएसएस पर नवस्वीकृत 3.15 एमवीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का उद्घाटन पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल व अधिशासी अभियंता मनमोहन सिंह शेखावत ने किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार गांव ढाणी तक हर घर में रोशनी पहुंचाने के साथ साथ निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का प्रयास भी कर रही है। इन्हीं कल्याणकारी प्रयासों के तहत आज हमारे लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के कालू में 3.15 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने से कालू आडसर रावांसर नकोदेसर कुबिया सहित आसपास के आधा दर्जन गावों के किसानो को इसका लाभ मिलेगा ।
उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व प्रधान गोविंद राम गोदारा, काग्रेस फल मंडी अध्यक्ष राजा राम जांगू, कनिष्ठ अभियंता पंकज कुमार धानका राजपुरा हुड्डान सरपंच मोहनराम सारण शेखसर सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास गोदारा सोढवाली सरपंच प्रतिनिधि जेठमाल सिंह कागासर सरपंच नारायणराम नायक कालू सरपंच प्रतिनिधि दौलतराम डोगीवाल नकोदेसर सरपंच पूर्व सरपंच सुरजाराम गोदारा रामकुमार सारस्वत बाबूसिंह दहिया रेवन्तदास स्वामी नकोदेसर सरपंच प्रतिनिधि तेजाराम मेघवाल पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरीराम मेघवाल अन्नाराम नैण मालाराम शर्मा पूर्व जीएसएस अध्यक्ष जगदीश ज्याणी रतनलाल बोरड़ सीताराम सोनगरा युवा कांग्रेस महासचिव हरीश स्वामी युवा कांग्रेसी नेता हेतराम गोदारा लूणकरनसर उपसरपंच गणेशाराम मेघवाल जीएसएस अध्यक्ष मूलाराम कळकळ व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जाखड़ सुशील पारीक पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सारस्वत,पूर्व जीएसएस अध्यक्ष भंवरलाल माली इस्लाम खां, दीनदयाल मुद्गल अजय गौड़ कंवर लाल सेठिया मांगीलाल पारीक मदनलाल तातेड़ ओम आजाद सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26