Gold Silver

एक्सीडेंट में जान गवाने वालों की हुई पहचान, एक बच्चा भी गंभीर रूप से घायल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गंगाशहर थाना एरिया में पिकअप और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है। मृतक सुरजासर गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि गांव से बीकानेर आए शिव और मनोज एक बच्चे के साथ बाइक पर वापस लौट रहे थे। उदयरामसर के पास सामने से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मनोज और शिव उछलकर दूर जा गिरे और मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। दोनों के सिर में गंभीर चोट आई थी। एक बच्चे को चोट लगी है, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। ये तीनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस परिजनों से जानकारी ले रही है। शव फिलहाल पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं। जहां बुधवार सुबह पोस्टमार्टम होगा। घटना के बाद गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, जिसके बाद शव अस्पताल पहुंचाए गए। दोनों मृतकों के घरवालों को सूचना दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। घटना के बाद एक बार रास्ता जाम हो गया, जिसे पुलिस ने काफी देर मशक्कत के बाद वापस खुलवाया। बाइक भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। वहीं, पिकअप भी पुलिस के कब्जे में बताई जा रही है।

Join Whatsapp 26