एमआरपी से अधिक रेट लेने पर होटल पर कार्रवाई, तीन सिलेंडर-भट्टी जब्त - Khulasa Online एमआरपी से अधिक रेट लेने पर होटल पर कार्रवाई, तीन सिलेंडर-भट्टी जब्त - Khulasa Online

एमआरपी से अधिक रेट लेने पर होटल पर कार्रवाई, तीन सिलेंडर-भट्टी जब्त

खुलासा न्यूज नेटवर्क। छाछ के पैकेट पर एमआरपी से अधिक रेट वसूलने पर मंगलवार दोपहर उपभोक्ता विभाग की ओर से चूरू के नया बस स्टैंड पर स्थित होटल पर कार्रवाई की गई। वहीं, इसी होटल पर घरेलू सिलेंडरों का कॉमर्शियल उपयोग करने पर रसद विभाग ने भी कार्रवाई की। विभाग ने होटल से तीन घरेलू सिलेंडर और तीन स्टील भट्टियों को जब्त किया है। कार्रवाई के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस थाने के एसआई रामसिंह भी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। उपभोक्ता विभाग के मापतोल अधिकारी महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि नया बस स्टैंड स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार की राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन पर शिकायत की गई थी, जिसमें बताया कि छाछ के पैकेट पर 10 रुपए एमआरपी है, जबकि होटल पर बैठने वाले लोगों द्वारा 15 रुपए लिए जाते हैं। इस पर शिकायत की जांच करने पहुंचे। होटल पर बैठने वाले लोगों से छाछ का पैकेट लिया, जिस पर दस रुपए एमआरपी थी, जबकि होटलवाले ने 15 रुपए लिए थे। उनसे पूछने पर बताया कि छाछ को ठंडा रखने के लिए एमआरपी से अधिक रुपए लिए जाते हैं।

इस पर टीम ने बताया कि यह गलत है तो होटलकर्मियों ने टीम के साथ भी उचित व्यवहार नहीं किया गया और कार्रवाई के दस्तावेज पर साइन करने से मना कर दिया। होटल पर समोसा, कचोरी और अन्य मिठाइयां बनाने के लिए घरेलू सिलेंडर को काम में लिया जा रहा था। इस पर रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार ने कार्रवाई की। रसद विभाग की टीम ने बीकानेर मिष्ठान भंडार से तीन घरेलू सिलेंडर व तीन स्टील भट्टियों को जब्त किया है। रसद विभाग ने गैस एजेंसी के कर्मचारी को बुलाकर सिलेंडर और भट्टियां जब्त करवाई। घटना के बाद नया बस स्टैंड के आसपास के होटल, चाट के ठेले और चाय की स्टाल लगाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर आसपास के दुकानदारों की भी भीड़ एकत्रित हो गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26