
बीकानेर में कोरोना से ठीक होने वालों ने लगाया दोहरा शतक, पीबीएम में ५० मरीज भर्ती, कई ऑक्सीजन सपोर्ट पर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में आज कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों ने दोहरा शतक लगाया है। वहीं आज 410 संक्रमित आए हैं, लेकिन सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार आज 219 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मरीज ठीक हो रहे है, लेकिन यह भूल भी ना करें कि ये कोरोना ज्यादा खतरनाक नहीं है। बीकानेर के पीबीएम में 50 मरीज भर्ती है। इतना ही नहीं इन मरीजों में हर पांचवां मरीज अब ऑक्सीजन सपोर्ट पर है।
इस बार अच्छी बात यह भी है कि अधिकांश लोग अपने घरों में ही कोरोना का उपचार लेकर स्वस्थ हो रहे हैं। बता दें कि अभी अस्पताल में महज 20 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है। शेष 2961 मरीजों का घरों में इलाज चल रहा है।
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर
कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट
दिनांक: 16-01-2022
कुल सेम्पल- 2830
पॉजिटिव- 410
रीकवर-. 219
कुल एक्टिव केस- 2981
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 20
होम क्वारेन्टइन- 2961
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
18 माइक्रो कंटेनमेंट


