इस साल शहर का बजट इतने करोड़, यह है घोषणाएं प्रस्तावित - Khulasa Online इस साल शहर का बजट इतने करोड़, यह है घोषणाएं प्रस्तावित - Khulasa Online

इस साल शहर का बजट इतने करोड़, यह है घोषणाएं प्रस्तावित

बीकानेर. नगर निगम की साधारण सभा में शनिवार को बैठक वेटरनरी ऑडिटोरियम में हुई। बैठक में कांग्रेस के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के बीच महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने बजट पेश किया। बजट में कई घोषणाएं की गई। बजट को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने काले झंडे भी दिखाए। महापौर ने बताया कि बजट प्रस्ताव 362 करोड़, 33 लाख, 35 हजार रुपए है। बजट में कुल आय 247 करोड़, 60 लाख, 45 हजार रुपए तथा कुल खर्च 227 करोड़ 32 लाख 21 हजार रुपए है।

यह है घोषणाएं
इनमें सभी पार्षदों के लिए लेपटॉप क्रय करने की स्वीकृति
पार्षदों एवं अधिकारियों के लिए सीयूजी सिम उपलब्ध करवाने
निगमकर्मियों के लिए आरक्षित दरों पर आवासीय भूखण्ड आवंटन के लिए भूमि उपलब्ध
मुख्य स्थानों पर पिंक बस यानि महिला शौचालय के लिए निविदा प्रक्रियाधीन
सार्वजनिक शौचालय व मूत्रालय निर्माण के लिए बीओटी मॉडल पर कार्ययोजना बनाकर प्रक्रियाधीन
एक नया शववाहन खरीद का कार्यादेश जारी
आरसीपी कॉलोनी श्मशान गृह में इलैक्ट्रॉनिक शवदाह मशीन की स्थापना
श्मशान व कब्रिस्तान के लिए दो करोड़ का पैकेज
लावारिक शवों के अंतिम संस्कार के लिए तीन हजार से बढ़ाकर पांच हजार रुपए
राष्ट्रीय राजमार्गो पर नगरीय सीमा पर बीकानेर प्रवेश द्वार का निर्माण
घर-घर कचरा संग्रहण से वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों से यूजर चार्ज, 80 वार्डो में दूरभाष नंबर के बोर्ड लगवाने
नए इलैक्ट्रॉनिक सेनेटाइजिंग वाहन व नए इलैक्ट्रॉनिक फोगिंग मशीन वाहन क्रय
शिववैली में 12 बीघा में राम शरद वाटिका, चिल्ड्रन पार्क बनाने, सभी पार्को में ओपन जिम, नौनिहालों के लिए झूले व प्रकाश व्यवस्था करवाने
फिट इंडिया के तहत हर्षोलाव तालाब पर एक इनडोर स्टेडियम
नगर निगम के नए भवन व महापौर निवास
मुख्य बाजारों में थैला बैंक
गंगाशहर स्थित शिववैली में नया अग्रिश्मन केन्द्र व नए अग्रिश्मन वाहन
आठ कर्मचारियों की कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26