इस महिला सांसद ने ताजमहल के दस्तावेज दिखाए , बताया कैसे हुआ था कब्जा - Khulasa Online इस महिला सांसद ने ताजमहल के दस्तावेज दिखाए , बताया कैसे हुआ था कब्जा - Khulasa Online

इस महिला सांसद ने ताजमहल के दस्तावेज दिखाए , बताया कैसे हुआ था कब्जा

जयपुर. दुनिया की सबसे बेहतरीन इमारतों में से एक और विश्व के आठ आश्चर्य में शामिल ताजमहल आखिर क्या है। क्या ताजमहल शाहजहां की बेगम मुमताज की याद में बनी एक खूबसूरत इमारत है या फिर एक सल्तनत के ताकतवर राजा की तरफ से कब्जाई गई जमीन और उसकी ताकत का अहसास कराती इमारतण् क्या ताजमहल एक कब्रगाह है या फिर एक इबादतगाहघ् या फिर यह एक मंदिर हैघ्ण्

ताजमहल को लेकर यह सवाल उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट में दायर एक याचिका के बाद आए हैंए लेकिन इसकी जमीन को लेकर जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य और राजसमंद से बीजेपी के सांसद दीया कुमारी के दावे के बाद अलग ही तस्वीर दिख रही हैण् दरअसलए दीया कुमारी का कहना है कि ताजमहल जिस जमीन पर बना हैए उसका मालिकाना हक जयपुर के तत्कालीन राज परिवार के पास थाण्

शाहजहां ने किया परिवार की संपत्ति पर कब्जा
दीया कहती हैं कि तब दिल्ली सल्तनत के बादशाह और सरकार के मुखिया के नाते शाहजहां ने उनके परिवार की संपत्ति पर कब्जा कर लिया थाण् दीया कुमारी के इस बयान के बाद ताजमहल को लेकर आगे संग्राम और बढ़ने के आसार दिख रहे हैंण् सवाल यह भी कि अब इसका फ़ैसला कैसे होगा कि इसे ताज महल माना जाए या तेजो महालयघ्

ताजमहल को लेकर शुरू हुए विवाद में अब जयपुर का पूर्व राजपरिवार भी शामिल हो गया है। इस खूबसूरत इमारत को ताज महल कहा जाएघ् या इसे तेजो महालय माना जाएघ् इस विवाद के निपटारे के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता डॉ रजनीश उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में गए हैंए लेकिन इधर ताजमहल से जुड़े सवाल पर जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और राजसमंद सांसद दीया कुमारी का कहना है कि ताजमहल की जमीन पर तो उनके पूर्वजों का मालिकाना हक थाण्

ताजमहल से जुड़े दस्तावेज मौजूद. दीया कुमारी
दीया कुमारी कहती हैं कि उनके परिवार के ट्रस्ट के पोथीखाने में ताजमहल से जुड़े दस्तावेज मौजूद हैंए जिसमें ऐसे तथ्य हैं जो साबित करते हैं कि एक समय इस जमीन का मालिकाना हक उनके पूर्वजों के पास थाण् दीया कुमारी कहती हैं कि उस समय सरकार मुगलों की थी और संभव है बादशाह को जगह पसंद आ गई हो तो उन्होंने जगह कब्जा लीण्

ताजमहल की जमीन पर मन्दिर था या नहींण् इस सवाल पर सांसद दीया कुमारी कहती हैं कि उन्हें इतना तो नहीं पता कि वहां कोई मंदिर थाघ् या नहींए लेकिन उनके पूर्वजों के एक महल की बात उन्होंने जरूर सुनी हैण् राजसमंद सांसद ने कहा कि शाहजहां तब बादशाह थेए सरकार उन्हीं की थी और उन्हें जगह अच्छी लग गई हो तो उन्होंने इसे कब्जा लियाण्

दीया कुमारी इस इमारत में तोड़फोड़ या किसी छेड़छाड़ के पक्ष में तो नहीं हैंए लेकिन वह इतना जरूर कहती हैं कि ताजमहल के बंद कमरों को खोला जाना चाहिएण् दीया कुमारी कहती हैं कि बंद कमरों की जांच होनी चाहिएए जिससे यह पता लग सके कि आखिर वहां क्या थाघ्ण् उन्होंने यह भी कहा कि उनके पोथीखाने में जो भी दस्तावेज हैंए अगर कोर्ट इस बारे में कोई जानकारी चाहता है तो वह उन दस्तावेजों को कोर्ट को भी मुहैया कराएंगीण्

दीया कुमारी के पूर्वजों की सम्पत्ति तत्कालीन मुगल शासकों द्वारा कब्जाने के दावों के साथ ही पूर्व राजपरिवार की सदस्य यह भी कहती हैं कि शायद उस समय कोई मुआवजा दिया गया थाण् इस तरह की कुछ बातें उन्होंने सुनी हैए लेकिन साथ ही वे यह भी कहती हैं कि तब सरकार ही सब कुछ हुआ करती थीण् उस समय ऐसे कोई कानून नहीं थेए जिसमें मुआवजे को लेकर किसी तरह की अपील की व्यवस्था होण्

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26