मंहगाई-बेरोजगारी के खिलाफ इस यूनियन ने किया प्रस्ताव पारित - Khulasa Online मंहगाई-बेरोजगारी के खिलाफ इस यूनियन ने किया प्रस्ताव पारित - Khulasa Online

मंहगाई-बेरोजगारी के खिलाफ इस यूनियन ने किया प्रस्ताव पारित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के बीकानेर में होने वाले आठवें राजस्थान राज्य सम्मेलन आज दूसरे दिन प्रस्ताव सत्र के साथ शुरू हो गया है। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड दुर्गा स्वामी,रामरतन बागरिया की अध्यक्षता में सम्मेलन की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी हैं। खेत मजदूर यूनियन के नेशनल सचिव बी वेंक टेश, नेशनल सह सचिव विक्रम सिंह पर्यवेक्षक के रूप में मंचस्थ है सम्मेलन में महँगाई, बेरोजगारी के खिलाफ प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया जा चुका है। सम्मेलन में दो सत्र होना बाकी है सम्मेलन में बड़ी संख्या में मजदूर व महिला मजदूर भाग ले रहे है। इससे पहले शनिवार को शुरू हुए सम्मेलन यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड भूरामल स्वामी ने झंडारोहन कर सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया, सम्मेलन में देश प्रदेश के राष्ट्रीय नेता बी वेंकटेश, राष्ट्र के सह सचिव विक्रम सिंह, कॉमरेड अमरा राम, काम पवन दुग्गल सहित पूरे राजस्थान के प्रत्येक जिले से चुनिदा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव बजरंग छींपा एडवोकेट ने बताया कि शाहजहाँपुर बॉर्डर से पूर्व विधायक कॉमरेड अमरा राम सम्मेलन में भाग लेने सीधे पहुंचे, स ंगठन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि झण्डारोहन के बाद खुला अधिवेशन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में खेत मजदूरों व किसानों ने भाग लिया, खुले अधिवेशन को संबोधित करते हुए बी वेंकटेश ने कहा कि मनरेगा को केंद्र सरकार कमजोर कर रही है खेत मजदूरों के लिए कोई केंद्रीय कानून नहीं है राष्ट्र के सह सचिव विक्रम सिंह ने खुले अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि खेत मजदूरों को संगठित होकर मजबूती से संघर्ष करना होगा, सम्मेलन का स्वागत भाषण वरीस्थ किसान नेता लाल चंद भादू ने देकर समस्त प्रतिनिधियों का स्वागत किया, सम्मेलन में खुले अधिवेशन को डूंगर गढ़ विधायक कॉमरेड गिरधारी महिया, कॉमरेड पवन दुगल, कॉमरेड अमरा राम कॉमरेड छगन चौधरी ने संबोधित किया, खुले अधिवेसन को संबोधित करते हुए कॉमरेड अमरा राम ने कहा कि कि सानों व मजदूरों की एकता की ताकत के बल पर ही देश की सरकार को झुकाया है, और एकता के बल पर ही तीनों कृषि कानून वापस लिए हैं, पुरी ताकत के बावजूद सरकार इस एकता को तोड़ नहीं पाई, खुले अधिवेशन में आये समस्त लोगों का धन्यवाद भुरामल स्वामी ने किया, खुले अधिवेशन के बाद सम्मेलन प्रारंभ हुआ, जिसमें क ॉमरेड छगन चौधरी ने अखिल भारतीय किसान सभा की और से, जगजीत सिंह जग्गी ने नौजवान सभा की और से बिरादराना संदेश दिया, सम्मेलन को सफलता पूर्वक संचालन हेतु कॉमरेड राम रतन बगरिया, कॉमरेड दुर्गा स्वामी, क ॉमरेड जेठा राम लाखुसर, चारू चौधरी, महेंद्र बारुपाल, नवला राम, रमेश मितड, हीरा लाल, मुख राम गोदारा, मनोज गाजूवास, शिव लाल लॉयल, सुधा भाटी, अनु दुगल, पूर्व प्रधान रानी दुगल, बसंत शीला पूरे जोर शोर से लगे हुए हैं,राज्य कमेटी सदस्य भँवर लाल मेघवाल, शीश पाल नायक, करना राम शोभासर की अगुवाई कार्यकर्ता आये हुए प्रतिनिधियों के स्वागत हेतु जुटे हुए हैं जिला उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने कहा कि खेत मजदूर यूनियन के राजस्थान के राज्य सम्मेलन बड़ी संख्या में महिला मजदूर भाग ले रही हैं , बजरंग छींपा ने बताया की सम्मेलन स्थल को क ॉमरेड बसंत सिंह नगर, हाल का नाम सुखदेव सुथार नाम दिया है, सम्मेलन मंच कॉमरेड रेवंत मल नैन, व गेट का नाम नवरंग मेघवाल गेट रखा है, सम्मेलन को विभिन्न जन संगठन के लोग बड़ी संख्या में सहयोग कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26