बीकानेर में सप्ताह बाद कोरोना की मार,यहां से आया नया मरीज - Khulasa Online बीकानेर में सप्ताह बाद कोरोना की मार,यहां से आया नया मरीज - Khulasa Online

बीकानेर में सप्ताह बाद कोरोना की मार,यहां से आया नया मरीज

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश सरकार की ओर से दी गई अनेक छूट के बाद एक बार फिर से कोरोना की मार नजर आ रही है। कोरोना में रोजाना केस बढऩे के बाद अब बीकानेर में एक सप्ताह बाद कोरोना का नया मरीज सामने आया है। रविवार सुबह आई पहली रिपोर्ट में आर्मी एरिया में 28 साल का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसी के साथ बीकानेर में एक्टिव केस शून्य से बढ़कर एक हो गया है। आपको बता दे कि 14 नवम्बर को बीकानेर में एक्टिव केस शून्य हो गए थे। तब एक ही दिन में चार रोगियों को रिकवर मानते हुए चिकित्सा विभाग ने बीकानेर को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया था। इसके बाद से एक सप्ताह तक लगातार पॉजिटिव की संख्या शून्य रही। अब रविवार सुबह आर्मी एरिया से ही एक पॉजिटिव केस आया है। इस जवान की जांच शनिवार को पीबीएम अस्पताल के कोविड आउटडोर में हुई थी। इसके अलावा भी करीब आधा दर्जन आर्मी जवानों की जांच हुई थी। उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है।
वैक्सीनेशन सुस्त, कलक्टर नाराज
उधर, बीकानेर में वैक्सीनेशन को लेकर जिला कलक्टर ने नाराजगी जताई है। कलक्टर नमित मेहता ने पिछले दिनों हेल्थ डिपार्टमेंट को पत्र लिखकर वैक्सीनेशन में पुन: तेजी लाने के निर्देश दिए। बीकानेर में अब डोर टू डोर वैक्सीनेशन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26