इस बार बीकानेर में पड़ेगी तेज गर्मी, होली पर शुरू होगा परवान

इस बार बीकानेर में पड़ेगी तेज गर्मी, होली पर शुरू होगा परवान

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में गर्मी धीरे-धीरे बढऩे लगी है। माना जा रहा है कि होली पर गर्मी अपने परवान पर होगी। फिलहाल अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है, वहीं न्यूनतम पारा 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। इन दिनों के सामान्य तापमान से दोनों ही थोड़े कम है लेकिन होली तक इसमें बढ़ोतरी होनी तय है। फिलहाल कोई पश्चिमी विक्षोभ भी नजर नहीं आ रहा है, जिससे बीकानेर में बारिश की उम्मीद बनें। मौसम विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी रिपोर्ट में बीकानेर में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस बताया गया है। वहीं न्यूनतम पारा 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में गर्मी सामान्य दिनों से अधिक है। आमतौर पर इन दिनों में 32 डिग्री सेल्सियस पारा रहता है लेकिन सोमवार को ये 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जो आमतौर पर 19 डिग्री सेल्सियस रहता है। रात के समय तापमान से आधा डिग्री ज्यादा है। आने वाले दिनों में बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। आमतौर पर होली के आसपास ही बीकानेर में गर्मी बढऩा शुरू होती है। मई जून में ये पारा पचास डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाता है। इस बार भी बीकानेर में तेज गर्मी पडऩे की आशंका जताई जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |