इस बार इस दिन होगा गुरूजी का सम्मान,99 शिक्षक होंगे सम्मानित

इस बार इस दिन होगा गुरूजी का सम्मान,99 शिक्षक होंगे सम्मानित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शिक्षक दिवस पर टीचर्स को सम्मानित करने की परम्परा में इस बार बदलाव करते हुए शिक्षा विभाग ने बाल दिवस यानी 14 नवम्बर को टीचर्स को सम्मानित करने का निर्णय किया है। हालांकि इस बार कोरोना के कारण बाल दिवस पर हो रहा है, अगले वर्षों में ये शिक्षक दिवस पर होगा। ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर पहली बार 99 टीचर्स को पुरस्कार दिया जा रहा है। पुरस्कार में नगद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र व श्रीफल भी दिया जाएगा।माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अनुसार पुरस्कार के लिए चयनित टीचर्स को सूचना दी जा रही है। ये टीचर्स सीधे जयपुर पहुंचेंगे। जहां बिड़ला ऑडिटोरियम में इनके सम्मान में भव्य आयोजन होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री शामिल हो सकते हैं। जयपुर में सम्मानित होने वाले टीचर्स में हर जिले से तीन शिक्षक होंगे। इनमें एक प्राइमरी, दूसरा अपर प्राइमरी व तीसरा सैकंडरी क्लासेज से होगा। वैसे विभाग ने इस बार ब्लॉक व जिला स्तर पर भी टीचर्स को सम्मानित करने का निर्णय किया है। उन्हें भी नगद राशि व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। राज्य स्तर पर 21 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जा रहा है।
पहली बार ऐसा आयोजन
शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा ने पहली बार ब्लॉक लेवल के टीचर को भी सम्मानित करने का निर्णय किया है। इससे स्कूलों में पढ़ाई का माहौल बदलने का प्रयास किया जा रहा है। आगे से ये आयोजन हर साल होगा। इसके लिए टीचर्स के रिजल्ट के साथ ही अन्य गतिविधियों का ध्यान रखा जा रहा है। स्कूलों की दशा व नामांकन सुधारने के लिए प्रयास करने वाले टीचर्स भी सम्मानित हो रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |