अब बेरोजागरों को फ्री में नहीं मिलेगा भत्ता,करना पड़ेगा ये काम,जाने वजह - Khulasa Online अब बेरोजागरों को फ्री में नहीं मिलेगा भत्ता,करना पड़ेगा ये काम,जाने वजह - Khulasa Online

अब बेरोजागरों को फ्री में नहीं मिलेगा भत्ता,करना पड़ेगा ये काम,जाने वजह

खुलासा न्यूज,बीकानेर। स्नातक के बाद रोजगार कार्यालय के माध्यम से मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता अब फ्री में नहीं मिलेगा। इसके लिए बेरोजगार युवा को सरकारी कार्यालय में प्रतिदिन चार घंटे ड्यूटी देनी पड़ेगी। इसके बाद उसे बेरोजगारी भत्ता मिल पाएगा। यह योजना जनवरी माह से लागू होगी। इसके लिए सरकार ने विभाग चिह्ति कर बेरोजगारों से करवाया जाने वाला कार्य भी निर्धारित कर दिया है। साथ ही बेरोजगार के पास कोई डिग्री या डिप्लोमा नहीं है तो उसे राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम से तीन माह का प्रशिक्षण भी प्राप्त करना होगा।
इन विभागों में करना होगा काम
इंटरर्नशिप करवाने के लिए सरकार ने राजस्व, कृषि व बागवानी, पशुपालन, आयुर्वेद, सर्किट हाऊस, सहकारी, शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, रोजगार, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण, वन विभाग, गृहरक्षा, उद्योग, सूचना प्रौधोगिकी, महिला एवं बाल विकास, श्रम, चिकित्सा, पुलिस, समाज कल्याण, पर्यटन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, परिवहन विभाग में कार्य करना होगा।
यह रहेगी इंटरर्नशिप प्रक्रिया
– बेरोजगारी भत्ते के स्वीकृत आवेदक को इंटरर्नशिप करना अनिवार्य होगा। इंटरर्नशिप किसी राजकीय विभाग अथवा उपक्रम में प्रतिदिन चार घंटे की सेवाएं प्रदान कर जावेगी।
– इंटरर्नशिप भत्ता प्राप्ति तक निरंतर जारी रखनी होगी। यह अवधि अधिकतम दो वर्ष होगी।
– बेरोजगार आशार्थी प्रतिमाह इंटरर्नशिप करने का प्रमाण पत्र 5 तारीख को अपनी एसएसओ आईडी से पोर्टल पर अपलोड करेगा।

– जिला रोजगार कार्यालय पोर्टल पर अपलोड प्रमाण पत्र के आधार पर बेरोजगारी भत्ता का भुगतान करेगा।
– भत्ता लेने के लिए मंजूरी से तीन महीने का प्रशिक्षण लेना होगा। यह प्रशिक्षण सरकार की तरफ से नि:शुल्क दिया जाएगा।

– बेरोजगार को घर के पास ही सरकारी कार्यालय में कार्य करने के लिए आवंटित किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26