शहर के इस भुजिया व्यापारी के यह सेल्स टैक्स की कार्रवाई, मचा हडक़ंप - Khulasa Online शहर के इस भुजिया व्यापारी के यह सेल्स टैक्स की कार्रवाई, मचा हडक़ंप - Khulasa Online

शहर के इस भुजिया व्यापारी के यह सेल्स टैक्स की कार्रवाई, मचा हडक़ंप

नागौर। नागौर में सेल्स टैक्स की कार्रवाई के दौरान बाजार में हडक़ंप मच गया। टीम हरिराम भुजिया व्यापारी के गोदाम, दुकान व घर पर कार्रवाई करने पहुंची। गोदाम व फैक्ट्री में स्टॉक लिया, वहीं मौके पर मिले कुछ दस्तावेज जांचे। सेल्स टैक्स के सीटीओ भारत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि उच्च अधिकारियों से सूचना मिलन पर वे टीम सहित भुजिया व्यापारी के गोदाम व फैक्ट्री सहित दुकान पर पहुंचे, जहां कुछ दस्तावेज खंगालने के साथ स्टॉक लिया। वहीं कुछ दस्तावेज नहीं मिलने पर वे व्यापारी के घर पर पहुंचे। वहां पर भी सभी दस्तावेज नहीं मिलने पर व्यापारी को 15 दिन का समय दिया गया। जिस पर अब 15 दिनों के भीतर भुजिया व्यापारी को वे सभी दस्तावेज सैल्स टैक्स कार्यालय में जमा करवाने होंगे। वहीं राजपुरोहित ने बताया कि सभी दस्तावेजों की जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
व्यापारी पर जुर्माना लगने के संकेत
मामले में सीटीओ राजपुरोहित ने कहा कि मामले में सभी दस्तावेज आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल 15 दिनों का समय दिया गया है। जैसे ही सभी दस्तावेज आ जाएंगे तो कार्रवाई आगे बढ़ेगी। वहीं मामले में जयपुर स्तर पर व्यापारी के द्वारा कर चोरी की शिकायत या अंदेशा होने पर ये कार्रवाई हुई है। जिसमें सभी दस्तावेजों की जांच के बाद जुर्माना लगने के संकेत भी सेल्स टैक्स द्वारा दिए गए। लेकिन सीटीओ राजपुरोहित का कहना है कि अभी जुर्माना लगने की बात कहना जल्दबाजी होगी। जैसे ही कार्रवाई पूरी होती है तो ही ये तय हो पाएगा कि जुर्माना लगेगा या नहीं और लगेगा तो कितना। ये कार्रवाई पूरी होने पर ही तय होगा।
इससे पहले वन विभाग कर चुका कार्रवाई
हरिराम भुजिया व्यापारी के यहां इससे पहले वन विभाग की ओर से तकरीबन छह माह पहले कार्रवाई की जा चुकी है। उस समय अवैध लकड़ी फैक्ट्री में मिली थी। जिस पर लकडिय़ां जब्त कर जुर्माना लगाया गया था। वन विभाग को सूचना मिली थी कि भुजिया फैक्ट्री में अवैध लकडिय़ां काम में ली जा रही है। जिस पर वन विभाग की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी, तो मौके पर 19 क्विंटल के करीबन लकडिय़ां पाई गई थी, जिन्हें जब्त करते हुए जुर्माना लगाया गया था।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26