चोरी का सामना खरीदने वाले शहर के इस कबाड़ी को गिरफ्तार

चोरी का सामना खरीदने वाले शहर के इस कबाड़ी को गिरफ्तार

बीकानेर। बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास बन रही एक बिल्डिंग से लोहे का सामान चोरी करने के मामले में कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले पुलिस ने एक युवक को भी पकड़ा था। सामान खरीदने वाले कबाड़ी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
मुक्ता प्रसाद नगर थाना एरिया में हुई चोरी के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के दौरान हुई पूछताछ में पता चला कि उसने चोरी का सामान असरफ को बेच दिया था। असरफ सिटी लाइट स्टूडियो जोशीवाड़ा के पास रहता है। पुलिसने असरफ से पूछताछ की तो चोरी का सामान खरीदना बताया गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।उससे लोहे की प्लेट्स बरामद की गई है। हालांकि निर्माणाधीन बिल्डिंग से लोहे की प्लेट्स के अलावा तिपाही, लोहे के पाईप, सरिया, बिजली का मीटर, लोहे की जाली, नट-बोल्ट, बिजली के कॉपर वायर भी चोरी हुए थे।पुलिस इनकी बरामदगी करने में लगी है। ये पता लगाया जा रहा है कि अकेले असरफ ने ही सारा सामान खरीदा था या फिर कुछ और कबाड़ी भी चोरी का सामान खरीद रहे हैं।दरअसल, बीकानेर में कई कबाड़ी चोरी का सामान सस्ते दामों पर खरीदते हैं और बाद में इन्हें बेच देते हैं। ये चोरी का सामान जब लोगों के घरों में लग जाता है तो इसका पता ही नहीं चलता। पहले भी कई कबाडिय़ों को चोरी कासामान खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |