Gold Silver

मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी से किसानों की चिंता बढ़ी

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  राजस्थान में होली तक हल्की सर्दी का अहसास होता रहेगा। दो दिन पहले बीकानेर, जयपुर संभाग के जिलों में चली धूलभरी आंधी, ओले-बारिश के बाद अब 7 मार्च से प्रदेश में एक बार फिर नया वेदर सिस्टम बन रहा है। इसकी वजह से बीकानेर-कोटा संभाग के जिलों में 7-8 मार्च को मौसम में बदलाव दिखेगा।

मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इस समय खेतों में सरसों, चने, गेहूं, जौ की फसल कटी पड़ी है। ऐसे में अगर बारिश-ओले गिरते हैं तो इससे फसल खराब होने की आशंका है। होली के बाद से मंडियों में सरसों, गेहूं की फसल बिक्री के लिए आने लगेंगी।

Join Whatsapp 26