
9 माह से लापता है यह शख्स,परिजन चिंतित,आप भी करें मदद





खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र से एक प्रौढ़ पिछले 9 माह से लापता है। जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज है। अब तक इस कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन खासे चिंतित व बेहाल है। इस न्यूज के माध्यम से आप भी इस शख्स को ढूढऩे में भागदीर बने। लापता प्रौढ़ के बड़े भाई श्रवण शर्मा ने बताया कि चोपड़ा बाड़ी गंगाशहर निवासी रामदेव शर्मा 9 माह पहले बिना बताएं घर से चल गये। जिनकी खोज खबर के बाद भी अब तक उनका कोई अता पता नहीं चल पाया है। अगर किसी सज्जन को यह शख्स दिखे तो तुरंत 9949371624 नंबरों पर सूचित कर हमारी मदद करें।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |