अब एक जैसा ही होगा प्रदेश स्तर पर बच्चों का पेपर - Khulasa Online अब एक जैसा ही होगा प्रदेश स्तर पर बच्चों का पेपर - Khulasa Online

अब एक जैसा ही होगा प्रदेश स्तर पर बच्चों का पेपर

खुलासा न्यूज,बीकानेर।राजस्थान में अब तक हर जिले में अलग-अलग प्रश्न पत्र तैयार करके परीक्षा ली जाती रही है। लेकिन पहली बार 5वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा का एक ही पेपर हो सकता है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार करके राज्य सरकार को भेज दिया गया है। इस प्रस्ताव पर राज्य सरकार की स्वीकृति का इंतजार है। 5वीं और 8वीं परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर होगी या नहीं, इस बारे में शिक्षा विभाग कोई निर्णय नहीं कर पाया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि कक्षा 3 से 12वीं तक के सभी स्टूडेंट्स को वार्षिक परीक्षा तो स्कूल में आकर ही देनी पड़ेगी। परीक्षा में कक्षा 5वीं, 8वीं, 9वीं और 12वीं का प्रश्न पत्र एक ही जगह तैयार होगा। इसमें 5वीं और 8वीं के पेपर एसआईईआरटी उदयपुर से तैयार हो सकते हैं। जबकि 9वीं व 12वीं का पेपर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में ही तैयार हो सकता है। आमतौर पर जिला समान परीक्षा कार्यक्रम के तहत यह पेपर जिला स्तर पर ही तैयार होते हैं। पहली बार नई पहल करते हुए राज्यभर में एक जैसा पेपर बनेगा।
5वीं 8वीं की बोर्ड की परीक्षा तय नहीं
अभी यह तय नहीं हो पाया है कि कक्षा पांच व आठ की परीक्षा इस बार बोर्ड पैटर्न पर होगी या नहीं। आमतौर पर 5वीं और 8वीं के बच्चों को परीक्षा देने के लिए दूसरे स्कूल जाना पड़ता है। इससे पांचवीं क क्षा के बच्चों को अपने घर से 8 से 10 या फिर इससे भी ज्यादा दूर परीक्षा देने के लिए जाना पड़ता है। स्वामी ने बताया कि इन कक्षाओं की परीक्षा तो होगी। लेकिन बोर्ड पैटर्न रहेगा या नहीं? अभी तय नहीं है।
जून में होगी स्कूली परीक्षाएं
शिक्षा विभाग पहले ही तय कर चुका है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं व 12वीं की परीक्षा के बाद स्कूली परीक्षा आयोजित की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 15 मई से होगी। ऐसे में स्कूली परीक्षाएं जून में आयोजित होगी। इसके तुरंत बाद नया सत्र वर्ष 2021-22 शुरू हो जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26